गौतम गंभीर ने केजरीवाल को तंज कर कहा, मैं राहत सामाग्री पर अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा, ट्विटर यूजर्स ने सांसद को दिखाया आईना

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2020 02:10 PM2020-05-08T14:10:09+5:302020-05-08T14:10:09+5:30

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोरोना लॉकडाउन के बीच राहत सामाग्री पर नेताओं की छपी तस्वीर पर विवाद हुआ है। ट्विटर पर पहले भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं।

Gautam Gambhir trolled after he slams CM Arvind Kejriwal relief package photos | गौतम गंभीर ने केजरीवाल को तंज कर कहा, मैं राहत सामाग्री पर अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा, ट्विटर यूजर्स ने सांसद को दिखाया आईना

Gautam Gambhir (File Photo)

Highlightsगौतम गंभीर और सीएम केजरीवाल में हाल ही में पीपीई किट को लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी। गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर फिलहाल सीएम केजरीवाल ने या आप पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में रिलीफ पैकेट पर अपनी फोटो छाप कर जनता के बीच नहीं बांटता हूं। गौतम गंभीर अपने इस ट्वीट के बाद खुद ही ट्रोल होने लगे हैं। ट्विटर यूजर ने गौतम गंभीर के ट्वीट पर कमेंट कर कई वैसी तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें राहत सामाग्री पर सांसद की तस्वीर लगी हुई है। 

गौतम गंभीर ने अरविंद केजरवाल की सरकार द्वारा बांटे जा रहे राहत सामाग्री के पैकेट की तस्वीर शेयर की। जिसमें सीएम कजेरीवाल की फोटो हैं। गौतम गंभीर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, PPE Kits दे न पाए। मजदूरों को खाना खिला न पाए। अमित कुमार का इलाज हो न सका। लोगों को घटिया राशन दिया। मेरे घर के सामने दवाई छिड़कने का नाटक करके विधायक जी पूछते हैं की मैं क्या कर रहा हूं? मेरा कसूर सिर्फ इतना है की मैं मदद पे अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा हूं। अरविंद केजरीवाल।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया- Abhijeet Dipke नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, जी, मैंने कहा, हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है। इसके साथ कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें राहत सामाग्री पर गंभीर की तस्वीर लगी है।


एक अन्य ट्वीट में भी अभिजीत ने ऐसी ही तस्वीर शेयर की।

एक यूजर ने लिखा, इतना झूठ पहले से बोलते हो या बीजेपी में आने के बाद।

एक यूजर ने लिखा, आपके ट्वीट से ही ये फोटो लिया है..ऐसे कई और फोटो हैं जिनमें आपका नाम लिखा है। बाकी जो है सो है...।


एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया,

विवेव गुप्ता ने लिखा, हे झूठ बोलने वाले गौतम ये क्या है फिर?

प्रियंका नाम की एक यूजर ने भी ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की।

एक अन्य यूजर ने लिखा, बोलने से पहले इसे देख लेते। 

बता दें कि गौतम गंभीर और सीएम केजरीवाल में हाल ही में पीपीई किट को लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी। दोनों नेताओं के ट्वीट उस वक्त काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि सीएम केजरीवाल ने गंभीर के इस ट्वीट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Web Title: Gautam Gambhir trolled after he slams CM Arvind Kejriwal relief package photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे