फिल्मी स्टाइल में दिखा सड़क पर चोर-पुलिस का 'खेल', तस्कर का पीछा करती रही पुलिस और गांजे से भरे बैग को फेंक फरार हुए आरोपी

By अंजली चौहान | Published: September 20, 2023 02:02 PM2023-09-20T14:02:37+5:302023-09-20T14:05:17+5:30

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के वक्त पुलिस की गाड़ी तस्करों का पीछा कर रही है और तस्कर पुलिस से बचने के लिए गांजा से भरे बैग सड़क पर फेंकता दिख रहा है।

game of thief and police was seen on the road in filmy style Police chased a truck full of ganja in Odisha video goes viral | फिल्मी स्टाइल में दिखा सड़क पर चोर-पुलिस का 'खेल', तस्कर का पीछा करती रही पुलिस और गांजे से भरे बैग को फेंक फरार हुए आरोपी

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

ओडिशा: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें सरेआम अपराध की घटना हमें होते हुए दिखाई देती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह वीडियो आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा का है जहां पुलिस एक ट्रक का पीछा करती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, रात के समय सड़क पर पुलिस गांजे से भरे ट्रक का पीछा कर रही है जिसकी सरेआम तस्करी की जा रही है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और पीछा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के वक्त पुलिस की गाड़ी तस्करों का पीछा कर रही है और तस्कर फिल्मी स्टाइल में पुलिस से बचने के लिए गांजा से भरे बैग सड़क पर फेंकता दिख रहा है। 

गौरतलब है कि पुलिस को एक बोलेरो गाड़ी पर गांजा तस्करी किये जाने की सूचना मिली और पुलिस हरकत में आयी। वाहन पर भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाए जाने की सूचना मिलने के बाद चित्रकोंडा पुलिस ने तस्करों के वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया।

रेकापल्ली गांव में बोलेरो में गांजा भरा हुआ था। बोलेरो कार पर लदा भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ओडिशा ले जाया जा रहा था। आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा पर स्थित रेकापल्ली गांव में बोलेरो में गांजा भरा हुआ था।

सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्ती दल ने वाहन की तलाश शुरू की और वाहन को रोका लेकिन वह भाग निकला। चित्रकोंडा पुलिस ने अपने पुलिस वाहन से तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया।

हालांकि, पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने बीच सड़क पर गांजा की बड़ी-बड़ी बोरियां फेंककर पुलिस के लिए रास्ता बंद करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई बैग सड़कों पर फेंक दिये लेकिन पुलिस ने उन सभी को चकमा दे दिया और उनका पीछा नहीं छोड़ा। काफी दूर तक वाहन का पीछा करने के बाद पुलिस वाहन को रोकने में सफल रही।

तस्कर गांजा लदे बोलेरो वाहन को छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से करीब 980 किलोग्राम गांजा बरामद किया और दो गाड़ियां भी बरामद कीं। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी है। पुलिस ने वाहन छोड़कर मौके से भागे तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Web Title: game of thief and police was seen on the road in filmy style Police chased a truck full of ganja in Odisha video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे