5 लाख रुपये देकर ऑनलाइन खरीदी थी बिल्ली, बॉक्स खोला तो निकला बाघ का बच्चा, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2020 01:02 PM2020-10-14T13:02:16+5:302020-10-14T13:02:16+5:30

फ्रांस में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने ऑनलाइन बिल्ली खरीदी थी। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि जो बक्सा उन्हें डिलीवर किया गया उसमें बाघ था।

France cat was bought online shopping paying 5 lakh rupees but tiger cub was delivered | 5 लाख रुपये देकर ऑनलाइन खरीदी थी बिल्ली, बॉक्स खोला तो निकला बाघ का बच्चा, जानिए पूरा मामला

बिल्ली खरीदी तो मिल गया बाघ (फाइल फोटो)

Highlightsफ्रांस में ऑनलाइन बिल्ली का बच्चा खरीदना एक कपल को पड़ा भारीबिल्ली के बच्चे की जगह बाघ का बच्चा कर दिया गया डिलीवर, एक हफ्ते बाद कपल को हकीकत पता चली

ऑनलाइन शॉपिंग आज के दौर की जरूरत है। साथ ही ये आसान भी है। इसलिए इसका प्रचलन तेजे से बढ़ा है। हालांकि ये भी सच है कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसी चीजें बॉक्स से निकल आती हैं, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। ऐसा कई बार होता है आपने मंगाया कुछ और था और सामने कुछ और आ गया।

एक ऐसा ही बेहद रोचक और डराने वाला मामला फ्रांस में सामने आया है। यहां एक कपल को बिल्ली के बच्चे की जगह बाघ का बच्चा डिलीवर कर दिया गया। ये मामला वैसे तो साल 2018 का है लेकिन फैसला आने के बाद अब ये फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फ्रांस का मामला, 5 लाख रुपये चुकाए थे कपल ने

असल में फ्रांस के नॉर्मेडी में रहने वाले कपल को खास किस्म की सवाना बिल्ली का बच्चा चाहिए था। ऑनलाइन सर्च के दौरान इस बारे में उन्होंने विज्ञापन पढ़ा और ऑर्डर भी दे दिया। इसके लिए उन्होंने 5 लाख रुपये भी चुकाए। कुछ दिन बाद एक बॉक्स उनके यहां डिलीवर हुआ।

बॉक्स को खोला गया और प्यारा सा बच्चा देख कर कपल खुश भी बहुत हुआ। हालांकि, जब करीब एक हफ्ते बाद इनके सामने हकीकत आई को होश उड़ गए। दंपति को शक हुआ कि ये बिल्ली नहीं बल्कि कोई जंगली जानवर है। दंपत्ति का दावा है कि उसे कतई अहसास नहीं था कि ये दरअसल इंडोनेशिया का सुमात्रा टाइगर था।

पुलिस को बताने के बाद और बढ़ी मुसीबत

इसके बाद कपल ने पुलिस से संपर्क किया। मामले के बारे में पता चलने के बाद बच्चे को टाइगर रिजर्व टीम को सौंप दिया गया। इसके बाद मामले की जांच चली और अब फैसला आया है। गौरतलब है कि बिल्लियां पालतू जानवर के रूप में स्वीकार्य हैं जबकि बाघ संरक्षित जानवर है जिन्हें बिना इजाजत पालतू जानवर के रूप में नहीं रखा जा सकता है।

इस दंपत्ति पर संरक्षित प्रजातियों की तस्वकी का भी आरोप लगा लेकिन पुलिस ने बाद में रिहा कर दिया। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर फ्रांस में ये जानवर कैसे आया। इस मामले में 9 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read in English

Web Title: France cat was bought online shopping paying 5 lakh rupees but tiger cub was delivered

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे