राम मंदिर ट्रस्ट घोटाले पर बोले पूर्व आईएएस ने कसा तंज, कहा- मुंह में राम जेब में चंदा, अब चंपत होगा ये बंदा

By दीप्ती कुमारी | Published: June 14, 2021 02:46 PM2021-06-14T14:46:44+5:302021-06-14T14:46:44+5:30

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल उठे हैं । राम मंदिर ट्रस्ट पर मंदिर के लिए जमीन खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगा है । इसपर आईएसए अधिकारी ने भी ट्रस्ट पर तंज कसा है । उन्होंने राम के नाम पर पैसों के गबन पर चिंता व्यक्त की है ।

former ias surya pratap singh slam ram mandir ayodhya trust scam donations said the man fired soon | राम मंदिर ट्रस्ट घोटाले पर बोले पूर्व आईएएस ने कसा तंज, कहा- मुंह में राम जेब में चंदा, अब चंपत होगा ये बंदा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपूर्व आईएएस अधिकारी ने ट्रस्ट पर कसा तंजउन्होंने राम के नाम पर 16 करोड़ रुपए की हेराफेरी पर पूछे सवाल हाल ही में आप और समाजवादी पार्टी ने मंदिर ट्रस्ट पर पैसों के गबन का आरोप लगाया

लखनऊ : राम मंदिर ट्रस्ट पर मंदिर के लिए जमीन खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगा है । यह आरोप आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया । उन्होंने  कहा कि 2 करोड़ रुपए में बिकी हुई जमीन को  18.5 करोड़ में खरीदा गया । इस मामले ने अब काफी तूल पकड़ लिया है । अब  इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्रस्ट पर तंज कसा है ।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' राम मंदिर के 16 करोड़ खा गए ? आज तो रविवार है आज मीडिया को कहां फुर्सत होगी । बाकी सोशल मीडिया पर जो लिखेगा उसके ऊपर मुकदमा ही कर दिया जाएगा । जय श्री राम..।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' मुंह में राम जेब में चंदा, चंपत होगा अब यह बंदा ।'
वहीं ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि हमें इन आरोपो की कोई पहवाह नहीं है । 

आपको बता दें कि  सूर्य प्रताप सिंह केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों की अक्सर आलोचना करते नजर आते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में उन्नाव में गंगा में तैरती लाशों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था । इस मामले में उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी और पूछताछ के लिए बुलाया था ।
 

Web Title: former ias surya pratap singh slam ram mandir ayodhya trust scam donations said the man fired soon

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे