एक्सरसाइज करें प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त पाएं, रेल मंत्री पीयूष गोयल से बोले यूजर्स- 1000 KM तक टिकट फ्री करें, पूरा भारत स्लिम दिखेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 04:35 PM2020-02-21T16:35:49+5:302020-02-21T16:37:36+5:30

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक्सरसाइज करके आप मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट पा सकते हैं.

Fitness ke sath bachat Few minutes of exercise at Anand Vihar railway station get platform tickets | एक्सरसाइज करें प्लेटफॉर्म टिकट मुफ्त पाएं, रेल मंत्री पीयूष गोयल से बोले यूजर्स- 1000 KM तक टिकट फ्री करें, पूरा भारत स्लिम दिखेगा

आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर एक्ससाइज करता एक बच्चा.

Highlightsरेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके प्लेटफॉर्म टिकट पाने का रास्ता बताया है.रेल मंत्री के ट्वीट पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

अगर आप प्लेटफॉर्म टिकट को लेने में परेशानी होती है तो एक्सरसाइज करते आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं। देश के छोटे स्टेशनों में तो प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से मिल जाता है लेकिन बड़े और व्यस्त स्टेशनों में इसे लेने के लिए लंबी लाइन लगनी पड़ती है। दिल्ली के व्यस्त स्टेशनों में आनंद विहार का नंबर सबसे पहले आता है। बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वाली कई गाड़ियां यहीं से खुलती है। यहां पर प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए आपको जद्दोजहद भी करनी पड़ती है।

अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि कैसे आप आसानी से टिकट पा सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट नि: शुल्क लिया जा सकता है। बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में आता है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 25 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टिकट मशीन के आगे एक युवक एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहा है। पीयूष गोयल के ट्वीट पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

वहीं एक यूजर ने कहा, हरियाणा में हरियाणा में तो हर स्टेशन पर कम से कम 4-5 मशीनें लगानी पड़ेगी तभी औरों का नम्बर आएगा। बता दें कि खेल-कूद के मामले में हरियाणा काफी आगे है। कुश्ती और बॉक्सिंग हरियाणा के हरेक गांव में लोकप्रिय हैं। 

पीयूष गोयल महाराष्ट्र से आते हैं। एक यूजर ने मुंबई में लगाने की मांग कर डाली। इससे पहले पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नवरात्रि में श्री रामायण यात्रा (SHRI RAMAYAN YATRA) नामक ट्रेन चलाई जाएगी।  28 मार्च से नई दिल्ली को चलने वाली इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने स्पेशल टूर पैकेज की भी घोषणा की है।  

Web Title: Fitness ke sath bachat Few minutes of exercise at Anand Vihar railway station get platform tickets

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे