गजब! फिनलैंड में तेज गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, कारोबारी को 1 करोड़ा रुपए का लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला
By आजाद खान | Published: June 7, 2023 07:19 PM2023-06-07T19:19:55+5:302023-06-07T20:02:43+5:30
बता दें कि किसी भी ट्रैफिक के नियम को तोड़ने के लिए यह एक बहुत बड़ी रकम है। हालांकि एंडर्स पर लगाए गए इस जुर्माने से वह खुश नहीं है और उनका भी यही कहना है कि फाइन की रकम काफी ज्यादा है।

फोटो सोर्स: प्रतिकात्मक फोटो- WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Roger_Roman_Muste-Speed_Car_GT1000_%282%29.jpg)
हेल्सिंकी: फिनलैंड से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है जहां पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर एक कारोबारी पर एक करोड़ रुपए का फाइन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तय स्पीड लीमिट से ज्यादा और ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण उस पर यह जुर्माना लगाया गया है। कारोबारी का नाम एंडर्स विक्लोफ है और उसकी कमाई के अनसुार उस पर यह जुर्माना लगाया गया है।
दावा है कि घटना के समय कारोबारी 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई थी। इस जुर्माने पर बोलते हुए एंडर्स ने कहा है कि उसे इस बात का ध्यान नहीं था कि गाड़ी की स्पीड बदल गई है। हालांकि वह इस जुर्माने के खिलाफ अपील भी करने की बात की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, फिनलैंड का व्यापारी एंडर्स विक्लोफ जब गाड़ी चला रहा था तो उसे पता नहीं चला और उसकी गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तय स्वीड लिमिट से बढ़कर 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी थी। ऐसे में उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए उन पर 130,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है यानी भारतीय मुद्रा में करीब 1,07,29,225 रुपए उन्हें फाइन देना होगा।
बताया जा रहा है कि किसी भी ट्रैफिक के नियम को तोड़ने के लिए यह एक बहुत बड़ी रकम है। हालांकि एंडर्स पर लगाए गए इस जुर्माने से वह खुश नहीं है और उनका भी यही कहना है कि फाइन की रकम काफी ज्यादा है। जुर्माने की रकम को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस फाइन को देने के बजाय वे इन पैसों को दान देना ज्यादा पसंद करेंगे।
Millionaire in 🇫🇮 Finland issued with $130,000 ticket for driving 20 mph over the speed limit, as the country issues fines in proportion to income.
— The Spectator Index (@spectatorindex) June 6, 2023
फिनलैंड में क्या है नियम
आमतौर पर फिनलैंड में यह नियम है कि जिसकी जितनी कमाई है उससे उतने ही पैसे जुर्माने के तौर पर लिए जाते है। जुर्माने को लेकर इस तरीके के नियम पर फिनलैंड की सरकार का यह मानना है कि जिसकी जैसी कमाई है उसे वैसे ही जुर्माना देना होगा और उनके नजर में यह उचित भी है।
ऐसे में जब कोई भी इस तरीके से ट्रैफिक के नियमों को तोड़ता है तो सरकार नियम तोड़ने वाले की कमाई के प्रतिशत के आधार पर नियम तोड़ना का जुर्माना लगाता है। सरकार के इस नियम को जहां कुछ सही बताते है तो कुछ लोग इसे गलत करार देते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि जुर्माने की यह प्रणाली अच्छी है क्योंकि यह सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। अन्य लोग सोचते हैं कि यह बुरा है क्योंकि यह अनुचित और कठोर है।