भारी बारिश में बेटी की ऑनलाइन क्लास के लिए छाता लगाकर खड़े रहे पिता, खराब इंटरनेट की वजह से रोज बैठना पड़ता है सड़क किनारे

By दीप्ती कुमारी | Published: June 20, 2021 11:49 AM2021-06-20T11:49:42+5:302021-06-20T11:49:42+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए भारी बारिश में छाता लगाकर खड़े है ताकि उसकी बेटी अपनी ऑनलाइन कक्षाएं ले सके।

Fathers Day karnataka man holds umbrella as daughter attends online class viral video | भारी बारिश में बेटी की ऑनलाइन क्लास के लिए छाता लगाकर खड़े रहे पिता, खराब इंटरनेट की वजह से रोज बैठना पड़ता है सड़क किनारे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबेटी की ऑनलाइन क्लास के लिए भारी बारिश में छाता लगाकर खड़े थे पिता कर्नाटक के बल्लाका के गांव की यह तस्वीरबल्लाका गांव में इंटरनेट की समस्या के कारण सड़क पर क्लास लेते है छात्र

बंगलुरू: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है , जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए भारी बारिश में सड़क किनारे छाता लगाकर खड़ा है ताकि उसकी बेटी ऑनलाइन क्लास ले सके । यह तस्वीर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

यह तस्वीर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला के सुलिया तालुक के एक सुदूर गांव बल्लाका की है। फोटो में एक लड़की सड़क किनारे बैठी है और भारी बारिश के बीच उसके पिता नारायण एक छाता पकड़े खड़े हैं क्योंकि उनकी बेटी ऑनलाइन एसएसएलसी क्लास लेती है । इस तस्वीर को सुलिया के पत्रकार महेश पुच्चप्पाडी ने खींचा था।

महेश ने कहा कि लड़की रोज शाम करीब 4 बजे उसी जगह क्लास लेने आती है। यह तस्वीर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को भी दिखाती है । 

कई इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की है समस्या

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार महेश ने कहा कि यह उनकी एक दैनिक दिनचर्या का भाग है। अच्छे नेटवर्क वाली जगह न मिलने पर ऐसी छात्रों की पढ़ाई दांव पर लग जाती है । उन्होंने कहा कि गुट्टीनगर, बल्लाका और कामिला के छात्रों को अपने घर से बाहर क्लास लेते देखना बहुत आम बात है। 

यहां के स्थानीय निवासी ऑनलाइन क्लास लेने के लिए बीएसएनएल नेटवर्क पर निर्भर हैं । वहीं क्षेत्र में बिजली चले जाने पर मोबाइल काम नहीं करता है । ईधन की कम आपूर्ति भी एक बड़ी समस्या है । ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कम से कम 3 जी नेटवर्क होना जरूरी है । 

इसपर बीएसएनएल के कंज्यूमर एक्सेस के प्रधान महाप्रबंधक जीआर रवि ने कहा कि ''हम उन क्षेत्रों में भारत एयरफाइबर इंटरनेट लगाकर इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं , जहां बैंडविड्थ नहीं है । "

Web Title: Fathers Day karnataka man holds umbrella as daughter attends online class viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे