सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज, जानें अमित शाह के सामने मोदी सरकार के बारे में क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2019 09:52 AM2019-12-01T09:52:16+5:302019-12-01T09:52:16+5:30

अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' के ईटी अवार्ड्स-2019 के दौरान मंच पर बैठे हुए गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बजाज ने सरकार की आलोचना करते हुए सवाल किए।

Famous industrialist Rahul Bajaj, trending on social media twitter, know what Amit Shah said about Modi government | सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज, जानें अमित शाह के सामने मोदी सरकार के बारे में क्या कहा

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज, जानें अमित शाह के सामने मोदी सरकार के बारे में क्या कहा

Highlightsराहुल बजाज ने भोपाल से भाजपा की सांसद और मालेगांव धमाके की अभियुक्त प्रज्ञा ठाकुर का उल्लेख कियाराहुल बजाज ने कहा- यूपीए-2 सरकार में हम किसी को भी गाली दे सकते थे।

उद्योगपति राहुल बजाज ने आज कहा कि मोदी सरकार की खुलेआम आलोचना करने से देश का आम नागरिक डरता है और वे नहीं जानते कि सरकार आलोचना को सही मायनों में समझेगी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर #RahulBajaj ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई उन्हें कांग्रेसी बता रहा है। इसके साथ ही कई यूजर्स उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। 

दरअसल, अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' के ईटी अवार्ड्स-2019 के दौरान मंच पर बैठे हुए गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बजाज ने कंपित और भर्राती हुई आवाज में कहा, ''ये माहौल है। वो हमारे मन में है। कोई बोलेगा नहीं। कोई बोलेगा नहीं हमारे इंडस्ट्रियलिस्ट में। मैं यह खुलेआम कह रहा हूं। एक माहौल तैयार करना पड़ेगा। यूपीए-2 सरकार में हम किसी को भी गाली दे सकते थे। आपके खिलाफ बोलने से लोग डरते हैं। आप अच्छा काम कर रहे हैं, तो फिर लोगों को बोलने की आजादी क्यों नहीं?''

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #rahulbajaj

एक यूजर ने राहुल बजाज की आलोचना की और उन्हें कांग्रेसी करार दिया।

यूजर ने किया राहुल बजाज का सपोर्ट

 

जानें अमित शाह के सामने क्या कहा राहुल बजाज ने

उन्होंने कहा, ''आप अच्छा काम कर रहे हैं, पर अगर हम आपकी खुलेआम आलोचना करना चाहते हैं, तो इस बात का भरोसा नहीं है कि आप उसे बर्दाश्त करेंगे। मैं गलत हो सकता हूं। लेकिन, हर कोई इस बात को महसूस करता है। मुझे यहां यह बात कहनी नहीं चाहिए। (वहां मौजूद उद्योगपतियों समेत दूसरी हस्तियों की ओर हाथ दिखाकर।।।) यहां हंस रहे हैं लोग। कि चढ़ जा बेटा सूली पर। उन्होंने यह भी कहा, ''मैं यहां किसी का स्तुतिगान करने नहीं आया हूं। आप इसे पसंद नहीं करेंगे, लेकिन मेरा नाम (राहुल) जवाहरलाल नेहरू ने रखा था।''

इस पर मंच पर बैठे शाह ने जवाब दिया, ''किसी को डरने की जरूरत नहीं है। '' इसके बाद राहुल बजाज ने भोपाल से भाजपा की सांसद और मालेगांव धमाके की अभियुक्त प्रज्ञा ठाकुर का उल्लेख किया और इस बात को रेखांकित किया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने उसे टिकट दिया, जिताया। आपके समर्थन से ही वह जीती। फिर रक्षा संबंधी कमेटी में ले आए। प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि उसे मन से माफ नहीं कर पाउंगा।

उन्होंने कहा, ''मैं मंत्रियों से गोडसे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बारे में पूछता हूं। क्या कोई शंका है कि वह आतंकवादी था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी?'' इसके जवाब में शाह ने कहा, ''हमने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा की थी।''

Web Title: Famous industrialist Rahul Bajaj, trending on social media twitter, know what Amit Shah said about Modi government

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे