FACT CHECK: पाकिस्तान के संसद में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे? जानें सोशल मीडिया वायरल होते इस वीडियो की पूरी सच्चाई?

By स्वाति सिंह | Published: October 29, 2020 07:24 PM2020-10-29T19:24:36+5:302020-10-29T19:24:36+5:30

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक समाचार चैनल पर चले पैकेज का हिस्सा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान की संसद में बलूचिस्तान के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।’

FACT CHECK: Were ‘Modi-Modi’ slogans inside Pakistan parliament? | FACT CHECK: पाकिस्तान के संसद में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे? जानें सोशल मीडिया वायरल होते इस वीडियो की पूरी सच्चाई?

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये सांसद ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं।

Highlightsसोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नैशनल असेंबली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पीछे से कुछ सांसद नारे लगा रहे हैं।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नैशनल असेंबली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी फ्रांस में पैगंबर मुहम्मद के कार्टून दिखाने के मामले पर बयान दे रहे। वहीं, पीछे से कुछ सांसद नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये सांसद ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक समाचार चैनल पर चले पैकेज का हिस्सा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान की संसद में बलूचिस्तान के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।’

वहीं, शहज़ाद पूनावाला ने यह विडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘हम सबने भारत में नरेंद्र मोदी के नारे सुने हैं। पाकिस्तान की संसद में विपक्ष ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।’हालांकि, जब इस बात की पड़ताल की गई तो पता चला ये वीडियो दावा गलत है। 

असल में पाकिस्तानी संसद में मोदी-मोदी नहीं बल्कि ‘वोटिंग-वोटिंग’ के नारे लगाए जा रहे थे।अगर आप ये वीडियो ध्यान से सुनने पर ही यह स्पष्ट है कि इसमें ‘वोटिंग-वोटिंग’ चिल्लाया जा रहा है। इसके अलावा अगर इसका ओरिजनल वीडियो देखें जिसमें शाह महमूद कुरैशी विपक्षी पार्टी के ख्वाजा आसिफ के बयान का जवाब दे रहे हैं। वह जैसे ही बोलना शुरू करते हैं, पीछे से सांसद ‘वोटिंग-वोटिंग’ चिल्लाते हैं। इसके बाद स्पीकर विपक्षी नेताओं को शांत करवाने के लिए कहते हैं, ‘वोटिंग...सब कुछ होगा।।सब कुछ होगा…सब्र रखें आप।’ 

वहीं, ‘The Dawn’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी नैशनल असेंबली ने सर्वसम्मत्ति से विवादित कार्टून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। खबर के मुताबिक, ‘फ्रांस में विवादित कार्टून छपने के खिलाफ सोमवार को नैशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। शुरुआत में सत्तादल और विपक्षियों के बीच काफी बहस हुई क्योंकि वे अलग-अलग प्रस्ताव पारित करवाना चाहते थे। पीएमएल-एन के ख्वाजा आसिफ ने सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद कुरैशी ने एक और प्रस्ताव पढ़ा लेकिन विपक्षी प्रस्तावों पर वोटिंग की मांग करने लगे। हालांकि बाद में एक ही प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ।’

ऐसे में यह साफ है कि पाकिस्तानी संसद में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाने का दावा गलत है। इस दावे के साथ जो विडियो शेयर किया जा रहा है उसमें पाकिस्तानी संसद के अंदर विपक्ष ‘वोटिंग-वोटिंग’ चिल्ला रहे हैं।

Web Title: FACT CHECK: Were ‘Modi-Modi’ slogans inside Pakistan parliament?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे