आर्यन खान को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मारा थप्पड़? सोशल मीडिया पर वायरल है दावा, जानें सच्चाई

By विनीत कुमार | Published: October 14, 2021 03:51 PM2021-10-14T15:51:40+5:302021-10-14T15:51:40+5:30

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जब वो एनसीबी की हिरासत में थे तो उन्हें समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के फोन पर रहते थप्पड़ मारा था। जानें इस दावे की क्या है सच्चाई...

Fact check Was Aryan Khan slapped by NCB Sameer Wankhede, fake story goes viral | आर्यन खान को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मारा थप्पड़? सोशल मीडिया पर वायरल है दावा, जानें सच्चाई

आर्यन खान को थप्पड़ मारे जाने का दावा गलत (फाइल फोटो)

Highlightsक्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने इसी महीने की शुरुआत में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि समीर वानखेड़े ने आर्यन को दो थप्पड़ मारे थे।दावे के अनुसार शाहरुख खान के लाइव फोन कॉल पर रहने के दौरान आर्यन को एनसीबी अधिकारी ने थप्पड़ मारा, हालांकि ये दावा गलत है।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। आर्यन खान अभी जेल में हैं और जमानत को लेकर सुनवाई जारी है। 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का मत है कि आर्यन खान को जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वे पहले भी ड्रग्स लेते रहे हैं। एनसीबी ने दावा किया है कि ठोस आधार पर उनकी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े ने आर्यन को हिरासत में थप्पड़ मारे और तब शाहरुख खान भी फोन के जरिए लाइन पर थे।

शाहरुख ने किया था फोन, सोशल मीडिया पर दावा

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने समीर वानखेड़े को फोन किया और बेटे का ध्यान रखने की गुजारिश की। इस पर समीर वानखेड़े ने शाहरुख को होल्ड पर रहने को कहा और आर्यन को बुलाया और दो थप्पड़ मारे। 

वायरल दावे के अनुसार समीर वानखेड़े ने शाहरुख से कहा कि अगर वे अपने बेटे को थप्पड़ लगाते तो आज वो इस तरह एनसीबी की हिरासत में नहीं होता। इसके बाद समीर वानखेड़े ने फोन काट दिया। सोशल मीडिया पर ऐसे दावों में समीर वानखेड़े को 'सिंघम' बताया जा रहा है।

आर्यन को थप्पड़ मारने की बात गलत

आर्यन को थप्पड़ मारे जाने की बात पूरी तरह से गलत है। इंडिया टुडे के अनुसार ये पूरी बात मनगढ़ंत है। समीर वानखेड़े ने भी इसे फर्जी और आधारहीन बताया है। वहीं, मुख्यधारा की मीडिया में भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। साथ ही आर्यन के वकील ने भी ऐसी कोई बात नहीं कही है। वहीं, छोटे स्थानीय वेबसाइट ने ऐसी फर्जी खबर जरूर छापी है, जबकि कुछ ने अब अपना लिंक डिलीट कर दिया है।

ये लिंक अब डिलीट हो चुके हैं
ये लिंक अब डिलीट हो चुके हैं

बता दें कि आर्यन को 3 अक्टूबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। गोवा जा रही एक क्रूड शिप पर समुद्र के बीच हुई छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारी हुई थी।

Web Title: Fact check Was Aryan Khan slapped by NCB Sameer Wankhede, fake story goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे