Fact Check: रिक्शा चालक का यह दिल-दहला देने वाला वीडियो भारत का है?, जानें क्या है वीडियो की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: October 12, 2020 04:34 PM2020-10-12T16:34:42+5:302020-10-12T16:34:42+5:30

सोशल मीडिया पर इस वीडियो का साझा कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का है। लेकिन, जानें कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है?

Fact Check: This heart-wrenching video of a rickshaw driver is from India ?, Learn what is the truth of the video | Fact Check: रिक्शा चालक का यह दिल-दहला देने वाला वीडियो भारत का है?, जानें क्या है वीडियो की सच्चाई

(साभार: वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsइस वीडियो को कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में रोते हुए शख्स फजलुर्रहमान को देखा गया है, जो बंग्लादेश का रहने वाला है।

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिक्शा चालक के रिक्शे को प्रशासन के लोग क्रेन की मदद से ट्रक में लोड कर रहे हैं। इस दौरान वह रिक्शा चालक रो रहा है। रोते हुए रिक्शा चालक के इस वायरल वीडियो को देखना दिल-दहलाने जैसा है। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो का साझा कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का है। कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस देश का कानून केवल गरीब लोगों के लिए है ..! इसके साथ ही इन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को  #India, #NarendraModi, #BJP और #ArvindKejriwal जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर साझा किया है। वीडियो को यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

आइये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर साझा हो रहे इस वीडियो की सच्चाई क्या है? यह वीडियो भारत की है या नहीं है? आखिर इस वीडियो में रो रहा रिक्शा चालक कहां का है? 

पड़ताल में ये बातें आई सामने-

बता दें कि इस वीडियो को कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।  हमने पड़ताल में पाया कि वीडियो पर बांग्ला में कुछ लिखा हुआ है। बंगला में कुछ दुकानों के नाम भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आदमी के सामने रखे गए माइक्रोफोन में “जमुना टीवी” का लोगो है। पड़ताल में पता चला कि यह बांग्लादेश का एक समाचार चैनल है।

रिवर्स इमेज की मदद से रिसर्च करने पर पाया कि घटना बांग्लादेश के ढाका की है। इंडिया टुडे रिपोर्ट ने भी अपने जांच में इस बात की पुष्टि की है। वीडियो में रोते हुए शख्स फजलुर्रहमान को देखा गया जिसका रिक्शा 5 अक्टूबर को ढाका साउथ सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा एक अभियान के दौरान जब्त कर लिया गया था।

इसके अलवा, पड़ताल में हमने पाया कि 8 अक्टूबर को बंग्लादेश के एक अखबार "ढाका ट्रिब्यून" में प्रकाशित एक लेख में यही रिक्शा वाला दिखता है, जिसे एक उद्यमी श्वापनो मदद करके उसे स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस तरह साफ है कि वीडियो भारत की नहीं है। यह वीडियो बंग्लादेश का है। 

Web Title: Fact Check: This heart-wrenching video of a rickshaw driver is from India ?, Learn what is the truth of the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे