Fact Check: कोरोना पॉजिटिव डोनाल्ड ट्रम्प को दिया गया रूसी कोविड वैक्सीन?, जानें वायरल हो रहे ट्रम्प के ट्वीट की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: October 10, 2020 09:16 AM2020-10-10T09:16:49+5:302020-10-10T09:16:49+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्वीट बताकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रम्प ने कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर रूसी वैक्सीन लेने की बात कही है। जाने इसकी सच्चाई क्या है?

Fact Check: Russian covid vaccine given to Corona positive Donald Trump ?, Learn the truth of Trump's tweet going viral | Fact Check: कोरोना पॉजिटिव डोनाल्ड ट्रम्प को दिया गया रूसी कोविड वैक्सीन?, जानें वायरल हो रहे ट्रम्प के ट्वीट की सच्चाई

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlights2 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही डोनाल्ड ट्रम्प अपने सरकारी आवास पर लौट आए थे। रूसी वैक्सीन पर एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि मुझे उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2 अक्टूबर को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके द्वारा कथित रूप से ट्वीट किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद खूद जानकारी ट्वीट कर दी है कि उन्हें रूसी कोविड-19 वैक्सीन का एक शॉट दिया गया है। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट को लेकर किए जा रहे दावे की सच्चाई क्या है? 

बता दें कि ट्रम्प द्वारा कथित रूप से पोस्ट किए गए एक ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट ट्विटर  पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में रूसी कोविड-19 वैक्सीन का एक शॉट लिया था। 

ट्रम्प के ट्वीट का कथित तौर पर स्क्रीनशॉट बताए जा रहे ट्वीट में लिखा है, “मुझे अभी व्हाइट हाउस में कोविड-19 के लिए वैक्सीन शॉट मिला है। यह वैक्सीन वह है जिसे रूस में बनाया गया था। मुझे सुबह 8 बजे शॉट मिला और मैं अब सही महसूस कर रहा हूं। आप सभी को बताना चाहता हूं कि यह बिना किसी दुष्प्रभाव के पूरी तरह से सुरक्षित वैक्सीन है।"

इस स्क्रीनशॉट को एक सोशल मीडिया यूजर ने इस कैप्शन के साथ साझा किया- हम सबों के लिए सकारात्मक खबर है! अब हम रिलेक्स महसूस कर सकते हैं। 

क्या है सच्चाई?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूसी कोविड-19 वैक्सीन लेने के बारे में न तो कोई ट्वीट किया है और न ही कोई बयान दिया है। ऐसे में साफ है कि सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट का यह फेक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।

बता दें कि हमने डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट से उनके द्वारा किए गए सारे ट्वीट को जांचा तो हमें उनके द्वारा किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। इसके अलावा, वायरल ट्वीट में कई व्याकरण संबंधी त्रुटियां हैं जो ट्रम्प के ट्वीट पर समान्य तौर पर देखने को नहीं मिलते हैं। इसके अलावा, ट्वीट की अंतिम पंक्ति में बेलारूसी भाषा में लिखे गए कुछ शब्द हैं जो अंग्रेजी से अनुवाद किए गए हैं। इस तरह यह ट्रम्प के नाम पर वायरल पोस्ट गलत (फेक) है। 

Web Title: Fact Check: Russian covid vaccine given to Corona positive Donald Trump ?, Learn the truth of Trump's tweet going viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे