Fact Check: कंगना के समर्थन में मुंबई पहुंची थी करणी सेना के गाड़ियों का काफिला?, जानें गाड़ियों के काफिला वाली तस्वीर की सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2020 07:39 PM2020-09-11T19:39:16+5:302020-09-11T19:41:34+5:30

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट में 1000 गाड़ियों के काफिला को महाराष्ट्र के लिए रवाना होने का दावा किया गया। लेकिन, कितना सही है जानने के लिए हमने फैक्ट चेक किया है।

Fact Check: Karni Army has not reached Mumbai in support of Kangana, know the truth of the picture of the convoy of vehicles | Fact Check: कंगना के समर्थन में मुंबई पहुंची थी करणी सेना के गाड़ियों का काफिला?, जानें गाड़ियों के काफिला वाली तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कंगना के समर्थन में मुंबई जा रहे करणी सेना के लोग कहकर फेक फोटो फैलाई जा रही है (फोटो: Social Media)

Highlightsमार्च 2016 में पहली बार साझा किए गए इस तस्वीर में सचिन पालयट के काफिला होने का दावा किया गया है।बाड़मेर कांग्रेस के पेज से भी इस फोटो को सचिन पायलट का काफिला बताकर साझा किया गया है।कंगना के समर्थन में करणी सेना के मुंबई पहुंचने वाले दावे से इस तस्वीर का कोई लेनादेना नहीं है। 

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से गाड़ियों के काफिला वाले एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि करणी सेना कंगना के समर्थन में मुंबई गई थी। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं से कंगना रनौत की रक्षा के करणी सेना के लोग मुंबई रवाना हो रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पोस्ट में 1000 गाड़ियों के काफिला को महाराष्ट्र के लिए रवाना होने का दावा किया गया। लेकिन, आइये जानते हैं कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?

क्या है इस पोस्ट की सच्चाई-

आज तक की मानें तो गाड़ियों के काफिला वाली यह तस्वीर दो से तीन साल पुरानी है। मार्च 2016 में पहली बार साझा किए गए इस तस्वीर में सचिन पालयट के काफिला होने का दावा किया गया है। बाद में बाड़मेर कांग्रेस के पेज से भी इस फोटो को सचिन पायलट का काफिला बताकर साझा किया गया है। इस तरह यह तस्वीर पुरानी है और कंगना के समर्थन में करणी सेना के मुंबई पहुंचने वाले दावे से इस तस्वीर का कोई लेनादेना नहीं है। 

https://www.facebook.com/nil.verma.104/posts/960590651087715

इसके अलावा, एनडीटीवी के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि करणी सेना के लोग एयपोर्ट पर कंगना रनौत के समर्थन में पहुंचे तो जरूर हैं, लेकिन संख्या को लेकर स्पष्ट नहीं है।

इसके अलावा, करणी सेना के नेताओं ने मीडिया के समक्ष यह दावा जरूर किया कि कई राज्यों से लोग गाड़ी से कंगना रनौत के समर्थन में मुंबई गए हैं, लेकिन संख्या को लेकर स्पष्ट तौर पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में साफ है कि करणी सेना से जोड़कर यह गलत तस्वीर साझा की जा रही है। 

Web Title: Fact Check: Karni Army has not reached Mumbai in support of Kangana, know the truth of the picture of the convoy of vehicles

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे