Fact Check: चीनी सीमा में घुसने के बाद जश्न मना रहे भारतीय सैनिक, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पूरी सच्चाई?

By स्वाति सिंह | Published: September 8, 2020 04:35 PM2020-09-08T16:35:30+5:302020-09-08T16:43:17+5:30

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सैन्य उकसावे के चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) के आरोपों को मंगलवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने कभी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार नहीं की या गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया। 

Fact Check: Indian soldiers celebrating after entering Chinese border, here truth of video viral | Fact Check: चीनी सीमा में घुसने के बाद जश्न मना रहे भारतीय सैनिक, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पूरी सच्चाई?

कुछ सैनिकों के डांस के एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि ये भारतीय सेना के जवान हैं जो चीन की सीमा में 4 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद जश्न मना रहे हैं।

Highlightsसोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों का एक वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि ये भारतीय सेना के जवान हैं जो चीन की सीमा में 4 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद जश्न मना रहे हैं।

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर चीन और भारतीय सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ सैनिकों के डांस के एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि ये भारतीय सेना के जवान हैं जो चीन की सीमा में 4 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद जश्न मना रहे हैं। लेकिन जब वीडियो को ठीक से जांचा गया तो मालूम हुआ की ये वीडियो फेक है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़ी खबर: भारत #चीन के 4 किलोमीटर अन्दर तक घुस चुका है। जश्न मनाते #भारतीय_सेना के जवान। 1962 में हारे रेकिन माउंटेन पास व हुनान पोस्ट 57 साल बाद #भारत के कब्जे में। #जयहिन्द ॥ #जयभारत ॥ #जयमहाभारत’। 

ये है वायरल वीडियो का सच 

लेकिन अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा इसमें तिब्बत का झंडा दिख रहा है। वहीं, तिब्बत आर्मी डांस वीडियो सर्च करने पर यह वीडियो सामने आ रहा है। फैक्ट चेक में पाया गया कि सोशल मीडिया पर चीनी सीमा में घुसने पर भारतीय सैनिकों के जश्न मनाने के नाम पर शेयर किया गया ये पुराना वीडियो है।

भारत ने कभी पार नहीं की एलएएसी, भारतीय सेना

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सैन्य उकसावे के चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) के आरोपों को मंगलवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उसने कभी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार नहीं की या गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया। 

पीएलए ने सोमवार देर रात को आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी पार की और पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के पास चेतावनी देने के लिए “खराब तरीके से गोलियां चलाईं।” एक बयान में, भारतीय सेना ने कहा कि यह पीएलए है जो समझौतों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है और आक्रामक युक्तियां अपना रही है जबकि सैन्य, कूटनीतिक एवं राजनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है। 

Web Title: Fact Check: Indian soldiers celebrating after entering Chinese border, here truth of video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे