क्या WhatsApp रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक बंद करने का आया सरकारी ऑर्डर, जानें सच

By पल्लवी कुमारी | Published: July 8, 2020 12:06 PM2020-07-08T12:06:41+5:302020-07-08T12:06:41+5:30

व्हाट्सऐप (WhatsApp) बंद होने के इस तरह मैसेज और वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं। लेकिन इस वायरल हो रहे वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। ना ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने व्हाट्सऐप (WhatsApp) बंद करने को लेकर कोई आदेश जारी किया है।

Fact Check: fake news viral WhatsApp will be off 11:30 pm-6am with using India TV video | क्या WhatsApp रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक बंद करने का आया सरकारी ऑर्डर, जानें सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट

Highlightsव्हाट्सऐप (WhatsApp) बंद होने की ये अफवाह इंडिया टीवी के वीडियो के नाम से प्रसारित की जा रही है। WhatsApp पर पर्सनली इस वीडियो को लोगों को शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर खासकर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर एक वीडियो संदेश वायरल हो रहा है। वीडियो एक मिनट का है। वीडियो के शुरुआत में कहा जाता है, ''WhatsApp अब रात 11:30 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा''। इसके बाद वीडियो में एंकर की आवाजा आती है और वह कहता है...''ये संदेश सेंट्रल गवर्नमेंट पीएम मोदी द्वारा दिया गया है। अगर आपको इस समस्या से बचना है तो आपको ये मेसेज आपके सभी कांटेक्ट लिस्ट में भेजना होगा। आइए जानें इस वायरल हो रहे वीडियो मैसेज का क्या है सच? 

व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर ये वायरल हुआ इंडिया टीवी के लोगो के साथ दिख रहा है। वीडियो में ऊपर स्क्रीन पर फ्लैश हो रहा है ''क्या आधी रात से बंद हो जाएगा आपका व्हाट्सऐप?" और मैसेज के ऊपर टॉप बैनर पर लिखा है- ''आज का वायरल'' 

''आज का वायरल'' इंडिया टीवी का कार्यक्रम है। जिसमें हर इंडिया टीवी वायरल और फैक्ट चेक जैसी खबरों के बारे में रिपोर्ट करती है।  

ये रहा वायरल वीडियो, जिसमें WhatsApp बंद रहने को लेकर फर्जी दावा किया जा रहा है


Viral claim using India TV broadcast: WhatsApp will be off between 11:30 PM to 6 AM from Alt News on Vimeo.

जानें क्या है सच (FACT CHECK)

सबसे पहले आपको ये बात दें कि सरकार की ओर ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।ALT न्यूज के मुताबिक, यह एक पूरी तरह से फेक और फर्जी खबर है। वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए गूगल पर जब आप ''whatsapp india tv'' कीवर्ड डालेंगे तो आपको इंडिया टीवी का फैक्ट वाला वह वीडियो मिलेगा, जिसके बारे में अफवाह और फेक न्यूज फैलाई जा रही है। 

इंडिया टीवी ने वीडियो अपने यू-ट्यूब पर सितंबर 2019 में अपलोड किया था। वीडियो में इंडिया ने बताया है कि कैसे उनकी रिपोर्ट का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया। वीडियो में बताया गया है कि उनके खबर को तोड़मोड़ कर फेक न्यूज फैलाई जा रही है। 

इसी एपिसोड के वीडियो का एक मिनट का हिस्सा शेयर कुछ दिनों पहले से मैसेज वायरल किया गया है। व्हाट्सऐप को लेकर पहले भी ऐसी अफवाह कई बार आ चुकी है। 

Web Title: Fact Check: fake news viral WhatsApp will be off 11:30 pm-6am with using India TV video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे