'साइकिल गर्ल' ज्योति को लेकर ट्विटर पर किया जा रहा है ये भयानक दावा, ट्रेंड हुआ #JusticeForJyoti, जानें पूरा सच

By पल्लवी कुमारी | Published: July 5, 2020 10:05 AM2020-07-05T10:05:22+5:302020-07-05T10:05:22+5:30

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के निकट स्थित गुरुग्राम से 12 सौ किलोमीटर दूर दरभंगा तक एक साइकिल से यात्रा कर अपने चोटिल पिता को घर ले जाने की वजह से ज्योति कुमारी 'साइकिल गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं।

Fact Check: fake news of cycle girl jyoti kumar murder in Darbhanga bihar, here is the truth | 'साइकिल गर्ल' ज्योति को लेकर ट्विटर पर किया जा रहा है ये भयानक दावा, ट्रेंड हुआ #JusticeForJyoti, जानें पूरा सच

'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी (फाइल फोटो)

Highlightsदरभंगा जिला और एक ही नाम के चक्कर पर लोगों को लग रहा था कि साइकिल गर्ल ज्योति पासवान की मौत हो गई है।साइकिल गर्ल ज्योति पासवान बिल्कुल ठीक हैं और सुरक्षित हैं। एक ही नाम और एक ही जिला, यहां तक की एक जैसी उम्न की वजह से ट्विटर पर यूजर कन्फ्यूजन में पड़ गए।

पटना: अपने चोटिल पिता को गुरुग्राम से बिहार दरभंगा तक साइकिल पर बैठाकर घर पहुंचाने वाली 'साइकिल गर्ल' ज्योति कुमारी तो आपको याद होगी। लॉकडाउन के दौरान उनके इस काम की तरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप ने भी की थी। ट्विटर पर उनको लेकर दावा किया जा रहा है कि उनकी रेप के बाद हत्या कर दी गई है। इसलिए ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से हैशटैग #JusticeForJyoti ट्रेंड कर रहा है। लेकिन हम हम आपको बता दें कि 'साइकिल गर्ल' ज्योति बिल्कुल सुरक्षित हैं। इस हैशटैग के साथ साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। हैशटैग के साथ एक खेतों में पड़ी एक क्षत-विक्षत लड़की की तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसे साइकिल गर्ल ज्योति बताया जा रहा है। आइए जानें क्या है ये पूरा माजरा और कौन है वह लड़की जिसको लेकर रेप और हत्या के दावे किए जा रहे हैं...। 

ट्विटर पर  हैशटैग #JusticeForJyoti के साथ लोग लिख रहे हैं कि जिस लड़की ('साइकिल गर्ल' ज्योति) ने इतना नाम कमाया...उसके साथ भी समाज ने ऐसा किया। एक यूजर ने लिखा है इस खबर से हिल गया हूं। लॉकडाउन में साईकिल से 1500 किलोमीटर चलकर अपने पिता को गांव लाने वाली ज्योति पासवान को हवस का शिकार बनाकर सामंती अर्जुन मिश्रा ने हत्या कर दी। 

ट्विटर पर #JusticeForJyoti के साथ किया गया दावा
ट्विटर पर #JusticeForJyoti के साथ किया गया दावा

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 15 साल की ज्योति कुमारी की इवांका ट्रंप ने भी तारीफ की थी। आस उसी ज्योति का रेप के बाद गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी जाती है। ये शर्मनाक है। 

ट्विटर पर #JusticeForJyoti के साथ किया गया दावा
ट्विटर पर #JusticeForJyoti के साथ किया गया दावा

जानें क्या है पूरा सच 

बिहार में दरभंगा की ज्योति कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सच है। लेकिन इसका साइकिल गर्ल ज्योति से कोई लेना-देना नहीं है। दरभंगा में एक अन्य नाबालिग लड़की की हत्या हुई है। जिसके बारे में स्थानीय अखबार दैनिक भास्कर में रिपोर्ट की गई है। दो जुलाई को दरभंगा के पतोर ओपी क्षेत्र में 13 वर्षीय ज्योति कुमारी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। शुरुआती खबरों में दावा किया गया था कि ज्योति की पहले रेप के बाद हत्या हुई थी।

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट

3 जुलाई को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टी नहीं हुई। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा एसएसपी ने कहा कि ज्योति की मौत करंट लगने के बाद दम घुटने से हुई।  ज्योति का शव सेवानिवृत्त फौजी अर्जुन मिश्रा के घर से मिला था। जिसके बाद आरोप में फौजी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। 

ट्विटर पर भी कई लोगों ने #JusticeForJyoti के साथ बताया-  ये 'साइकिल गर्ल' ज्योति के बारे में नहीं है

'साइकिल गर्ल' ज्योति को लेकर किए गए ऐसे दावों के बाद ट्विटर पर कई यूजर ने लिखा है कि ये लड़की जिसकी मौत हुई है वह 'साइकिल गर्ल' ज्योति नहीं है। ये कोई और ज्योति है...जो कि बिहार के दरभंगा की ही रहने वाली थी। लड़की े शव की तस्वीर डालने पर भी कई लोगों ने आलोचना की है। 

एक यूजर ने लिखा है, #JusticeForJyoti नमस्कार, बहुत से लोग साइकिल गर्ल ज्योति को लेकर गलत दावे कर रहे हैं। ये वो ज्योति नहीं है जो  गुड़गांव से बिहार की यात्रा कर अपने पिता को साइकिल में लॉकडाउन के दौरान ले गई थी। ये दोनों अलग-अलग लड़कियां हैं। यह एक और ज्योति है, जिसकी हत्या हुई है। 

दरभंगा जिला और एक ही नाम के चक्कर पर लोगों को लग रहा था कि साइकिल गर्ल ज्योति पासवान की मौत हो गई है।

Web Title: Fact Check: fake news of cycle girl jyoti kumar murder in Darbhanga bihar, here is the truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे