क्या सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हुए उद्धव ठाकरे, जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: November 30, 2019 02:08 PM2019-11-30T14:08:31+5:302019-11-30T14:08:31+5:30

वायरल हो रही ये तस्वीर फेक है और इसे फोटोशॉप करके बनाया गया है। असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के सामने माथा टेकेते हुए दिख रहे हैं।

Fact Check Did Uddhav Thackeray Head Down to Sonia Gandhi, know the truth of the viral picture | क्या सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हुए उद्धव ठाकरे, जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlightsतस्वीर को फोटोशॉप की मदद से बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर हटा सोनिया गांधी की तस्वीर लगा दी गई है। शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी की सरकार को उद्धव ठाकरे नेतृत्व कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में तकरीबन महीने भर चले सियासत के पावर गेम के बाद शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी की सरकार बन गई है। शिवसेना अध्यक्ष  उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (28 नवंबर) की शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र में महीने भर चले सियासी ड्रामे के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और पोस्ट वायरल किए गए। इसी में से एक तस्वीर उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी थी। वायरल तस्वीर में उद्धव सोनिया गांधी की तस्वीर के आगे नतमस्तक दिख रहे हैं। तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी के आगे झुक गए। 

तस्वीर में दिख रहा है कि सोनिया गांधी की तस्वीर एक सादे चादर की बिस्तर पर रखी है और उसके सामने हाथ जोड़ माथे टेके उद्धव ठाकरे दिखाई दे रहे हैं। 

सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक नहीं हुए  उद्धव ठाकरे,वायरल तस्वीर फेक

वायरल हो रही ये तस्वीर फेक है और इसे फोटोशॉप करके बनाया गया है। असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाल साहेब ठाकरे के सामने माथा टेकेते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर को अधिकारिक तौर पर उद्धव ठाकरे कार्यालय की ओर से शेयर किया गया था। तस्वीर को ट्विटर पर 26 नवंबर को पोस्ट किया गया था।

इसी तस्वीर को फोटोशॉप की मदद से बाल साहेब ठाकरे की तस्वीर हटा सोनिया गांधी की तस्वीर लगा दी गई और उसको गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। 


इतना ही नहीं तस्वीर में बाल साहेब ठाकरे के पीछे बनी उनको मूर्ति को भी फोटोशॉप करके हटा दिया गया था। मूर्ति हटाकर वहां सोनिया की देवीरूमा मूर्ति लगाई गई थी। 

Web Title: Fact Check Did Uddhav Thackeray Head Down to Sonia Gandhi, know the truth of the viral picture

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे