14 फरवरी को दी गई थी भगत सिंह को फांसी? 'वैलेंटाइन डे' के बजाए 'काला दिवस' मनाने की हो रही अपील

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 15, 2019 05:12 PM2019-02-15T17:12:18+5:302019-02-15T17:12:18+5:30

सोशल मीडिया पर लगातार अपील जा रही है कि 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के रूप में नहीं, बल्कि 'काला दिवस' के तौर पर मनाया जाए। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि...

fact check: Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru were hanged on February 14? | 14 फरवरी को दी गई थी भगत सिंह को फांसी? 'वैलेंटाइन डे' के बजाए 'काला दिवस' मनाने की हो रही अपील

14 फरवरी को दी गई थी भगत सिंह को फांसी? 'वैलेंटाइन डे' के बजाए 'काला दिवस' मनाने की हो रही अपील

14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इसे 'काला दिवस' के रूप में चलाने की जबरदस्त कोशिश की जा रही है। इसके लिए कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 14 फरवरी 1931 के दिन ही फांसी दी गई थी। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि भगत सिंह को इसी दिन फांसी की सजा सुनाई गई थी।

सोशल मीडिया पर लगातार अपील जा रही है कि 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के रूप में नहीं, बल्कि 'काला दिवस' के तौर पर मनाया जाए। 


26 फरवरी, 2011 को 'द हिंदू' में प्रकाशित एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया था, कि किस तरह 13 और 14 फरवरी के बीच भगत सिंह के विकिपीडिया पेज में 30 से ज्यादा बार बदलाव किए गए थे। इस पेज के एडमिन Philip Tinu Cherian के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया- "लोग लगातार भगत सिंह को फांसी पर लटकाने की तारीख को 14 फरवरी, 1931 और 23 मार्च के बीच बदल रहे थे। मैं हैरान हूं कि शायद यह वैलेनटाइन डे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया षड्यंत्र है।"

क्या है सच्चाई: जब इस बात की पड़ताल की गई, तो पाया गया कि सुप्रीनटेंडेंट द्वारा पेश किए गए डेथ सर्टिफिकेट पर भगत सिंह को फांसी दिए जाने की तारीख 23 मार्च 1931 दर्ज है।

वहीं indialawjournal.org में फांसी की सजा की तारीख साफ तौर पर 7 अक्टूबर 1930 दर्ज है।

Web Title: fact check: Bhagat Singh, Sukhdev, Rajguru were hanged on February 14?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे