पुलवामा धमाके के नाम पर वायरल हो रहा ये वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 19, 2019 01:23 PM2019-02-19T13:23:24+5:302019-02-19T13:23:24+5:30

14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इस हमले

Explosion at the Turkey-Syria border caught on CCTV footage, shared as pulwama terror attack video | पुलवामा धमाके के नाम पर वायरल हो रहा ये वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

पुलवामा धमाके के नाम पर वायरल हो रहा ये वीडियो, जानिए क्या है सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में गाड़ियों के काफिले में शक्तिशाली धमाका होता दिखता है। इसे लोग पुलवामा हमले की फुटेज बताकर खूब शेयर कर रहे हैं, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है।

पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान: 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।





 

श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने ली। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

जानिए वीडियो की सच्चाई: असल ये वीडियो पुलवामा नहीं, बल्कि तुर्की-सीरिया बॉर्डर का है, जिसका ये वीडियो पुलवामा हमले से कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। उस दौरान स्थानीय मीडिया ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था, लेकिन लोगों ने सच्चाई जाने बगैर इसे पुलवामा हमले का बताकर खूब शेयर कर दिया।


(Photo Courtesy: algiersherald.com)
(Photo Courtesy: algiersherald.com)

Web Title: Explosion at the Turkey-Syria border caught on CCTV footage, shared as pulwama terror attack video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे