VIRAL VIDEO: एस्केलेटर में बच्चे संग फंसी महिलाएं, मच गई चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: August 6, 2024 12:05 PM2024-08-06T12:05:02+5:302024-08-06T12:45:55+5:30
Accident Viral Video: स्वचालित सीढ़ियों पर मस्ती करना भारी पड़ सकता है, सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इस विडियो में 2 महिलाएं और 1 बच्चा नजर आ रहा है, दोनों महिलाएं स्वचालित सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले कुछ सोच रही होती हैं और अचानक बच्चे के दोनों हाथ पकड़ कर तेजी से स्वचालित सीढ़ियों पर कूद जाती है, तभी महिलाएं अपना बैलेंस खो देती हैं और गिर जाती है और वहां चीख पुकार मच जाती है, तभी पीछे से एक शख्स मदद के लिए दौड़ कर आता है इसके आगे विडियो रुक जाता है।
Accident Viral Video: स्वचालित सीढ़ियों पर मस्ती करना भारी पड़ सकता है, सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इस विडियो में 2 महिलाएं और 1 बच्चा नजर आ रहा है, दोनों महिलाएं स्वचालित सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले कुछ सोच रही होती हैं और अचानक बच्चे के दोनों हाथ पकड़ कर तेजी से स्वचालित सीढ़ियों पर कूद जाती है, तभी महिलाएं अपना बैलेंस खो देती हैं और गिर जाती है और वहां चीख पुकार मच जाती है, तभी पीछे से एक शख्स मदद के लिए दौड़ कर आता है इसके आगे विडियो रुक जाता है।
अरे ये एसकेलेटर बहुत खतरनाक होता है 🥺
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) August 2, 2024
लापरवाही मत किया करो 🥺
बच्चे की जान जा सकती थी अभी pic.twitter.com/RDgI0Fi1ZA
ये मामला किसी मेट्रो स्टेशन या रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, कुछ लोगो इसे इनका स्टंट बता रहे हैं जो इनपर ही भारी पड़ गया और इनकी जान जाने से बच गई, ट्विटर पर इस विडियो को 940.9K लोग देख चुके हैं, दिव्या कुमारी नाम के अकाउंट से ये विडियो पोस्ट किया गया है और लिखा है "अरे ये एसकेलेटर बहुत खतरनाक होता है 🥺 लापरवाही मत किया करो 🥺 बच्चे की जान जा सकती थी अभी" ।