VIRAL VIDEO: एस्केलेटर में बच्चे संग फंसी महिलाएं, मच गई चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो

By संदीप दाहिमा | Published: August 6, 2024 12:05 PM2024-08-06T12:05:02+5:302024-08-06T12:45:55+5:30

Accident Viral Video: स्वचालित सीढ़ियों पर मस्ती करना भारी पड़ सकता है, सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इस विडियो में 2 महिलाएं और 1 बच्चा नजर आ रहा है, दोनों महिलाएं स्वचालित सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले कुछ सोच रही होती हैं और अचानक बच्चे के दोनों हाथ पकड़ कर तेजी से स्वचालित सीढ़ियों पर कूद जाती है, तभी महिलाएं अपना बैलेंस खो देती हैं और गिर जाती है और वहां चीख पुकार मच जाती है, तभी पीछे से एक शख्स मदद के लिए दौड़ कर आता है इसके आगे विडियो रुक जाता है।

Escalator Accident Video Two Women With A Child Suddenly Fall On The Stairs | VIRAL VIDEO: एस्केलेटर में बच्चे संग फंसी महिलाएं, मच गई चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो

VIRAL VIDEO: एस्केलेटर में बच्चे संग फंसी महिलाएं, मच गई चीख-पुकार, देखें वायरल वीडियो

Accident Viral Video: स्वचालित सीढ़ियों पर मस्ती करना भारी पड़ सकता है, सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इस विडियो में 2 महिलाएं और 1 बच्चा नजर आ रहा है, दोनों महिलाएं स्वचालित सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले कुछ सोच रही होती हैं और अचानक बच्चे के दोनों हाथ पकड़ कर तेजी से स्वचालित सीढ़ियों पर कूद जाती है, तभी महिलाएं अपना बैलेंस खो देती हैं और गिर जाती है और वहां चीख पुकार मच जाती है, तभी पीछे से एक शख्स मदद के लिए दौड़ कर आता है इसके आगे विडियो रुक जाता है।

ये मामला किसी मेट्रो स्टेशन या रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, कुछ लोगो इसे इनका स्टंट बता रहे हैं जो इनपर ही भारी पड़ गया और इनकी जान जाने से बच गई, ट्विटर पर इस विडियो को 940.9K लोग देख चुके हैं, दिव्या कुमारी नाम के अकाउंट से ये विडियो पोस्ट किया गया है और लिखा है "अरे ये एसकेलेटर बहुत खतरनाक होता है 🥺 लापरवाही मत किया करो 🥺 बच्चे की जान जा सकती थी अभी" ।

Web Title: Escalator Accident Video Two Women With A Child Suddenly Fall On The Stairs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे