जब डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार को कहा- मास्क हटाकर सवाल पूछें, रिपोर्टर ने कर दिया इनकार, जानें फिर क्या हुआ...?

By पल्लवी कुमारी | Published: September 8, 2020 02:23 PM2020-09-08T14:23:13+5:302020-09-08T14:23:13+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में होने वाले अधिकतर प्रेस कांफ्रेंस में बिना मास्क के देखे जाते हैं। कोरोना महामारी के शुरुआती कुछ महीने में तो डोनाल्ड ट्रंप एक बार भी मास्क पहने नजर नहीं आए थे। हालांकि ट्रंप अब व्हाइट हाउस के बाहर मास्क में ही नजर आते हैं।

Donald Trump tells reporter to take mask off during press briefing | जब डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार को कहा- मास्क हटाकर सवाल पूछें, रिपोर्टर ने कर दिया इनकार, जानें फिर क्या हुआ...?

तस्वीर स्त्रोत-CNN (अमेरिकी न्यूज चैनल)

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉयटर्स के रिपोर्टर को तब मास्क हटाने को कहा जब वे राष्ट्रपति से सवाल पूछ रहे थे। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछने के लिए मास्क हटा लिया तो ट्रंप ने कहा, 'आप काफी स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली: कोरोना काल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी मास्क ना पहनने को लेकर तो कभी मास्क को जरूरी ना बताकर चर्चा में रहे हैं। इस बार डोनाल्ड ट्रंप के एक पत्रकार को कहा कि वो मास्क हटाकर सवाल पूछे। लेकिन पत्रकार ने साफतौर पर इस बात से इनकार कर दिया। असल में अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में हो रही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रॉयटर्स के पत्रकार जेफ मैसन को मास्क उतारकर सवाल पूछने को कहा। लेकिन रिपोर्टर जेफ मैसन ने मना कर दिया। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉयटर्स के रिपोर्टर को तब मास्क हटाने को कहा जब वे राष्ट्रपति से सवाल पूछ रहे थे। ये घटना सोमवार (7 मार्च) की है। रॉयटर्स के रिपोर्टर जेफ मैसन डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछ रहे थे लेकिन मास्क की वजह से आवाज धीमी आ रही थी। जिसके बाद ट्रंप ने पत्रकार को कहा कि आप मास्क हटाकर सवाल पूछिए ताकी आवाज साफ आए।  

ट्रंप के दोबारा बोलने पर भी पत्रकार ने नहीं निकाला मास्क

हालांकि, जेफ मैसन ने मास्क हटाने से इनकार कर दिया, लेकिन अपनी आवाज तेज करके पूछा कि क्या अब बेहतर सुनाई दे रहा है? जेफ मैसन ने जैसे ही सवाल पूछना शुरू किया ट्रंप ने फिर दोबार कहा,  'आपको वह (मास्क) हटाना होगा, कृपया क्या आप उसे हटा सके हैं? आप कितनी फीट दूर हैं। 

जेफ मैसन ने फिर से तेज बोलने की कोशिश की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगर आर मास्क नहीं हटाते हैं तो आपकी आवाज धीमी आएगी...इसलिए अगर आप इसे हटा देते हैं तो काफी आसान हो जाए। लेकिन फिर भी पत्रकार ने मास्क नहीं उतारा और ट्रंप तेज आवाज में पूछा क्या अब बेहतर है? डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया, हां। 

ट्रंप ने पहले भी पत्रकार जेफ मैसन का मास्क हटवाना चाहा है

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछने के लिए मास्क हटा लिया तो ट्रंप ने कहा, 'आप काफी स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने मास्क पहनने के लिए जेफ मैसन को टोकना चाहा हो। इससे पहले मई 2020 में भी ट्रंप ने जेफ मैसन को  मास्क हटाने को कहा था। नहीं हटाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर पॉलिटिकली करेक्ट रहने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 

Web Title: Donald Trump tells reporter to take mask off during press briefing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे