कर्नाटक : कांग्रेस नेता ने पार्टी अध्यक्ष शिवकुमार पर लगाया घूस लेने का आरोप, वायरल वीडियो में घोटाले के बारे में बात करते आए नजर

By दीप्ती कुमारी | Published: October 13, 2021 04:26 PM2021-10-13T16:26:45+5:302021-10-13T16:29:32+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें उनके पार्टी के ही दो नेता उनपर कमीशन लेने और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं और शराब पीने का भी आरोप लगाया गया ।

dk shivkumar bribes gets drunk karnataka congress video ugrappa saleem goes viral | कर्नाटक : कांग्रेस नेता ने पार्टी अध्यक्ष शिवकुमार पर लगाया घूस लेने का आरोप, वायरल वीडियो में घोटाले के बारे में बात करते आए नजर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकांग्रेस के दो नेताओं का डीके शिवकुमार को लेकर वीडियो हुआ वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता शिवकुमार पर घूस और शराब पीने का आरोप लगाते हैं वीडियो में कहा गया कि हमने शिवकुमार को अध्यक्ष बनाने के लिए खूब मेहनत की

बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई है । इस वीडियो के सामने आने के बाद से सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है । दरअसल इस वीडियो में कांग्रेस के दो नेता शिवकुमार पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं । इस वीडियो के वायरल होने के  बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेता वीएस उग्रप्पा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । वहीं पार्टी नेता सलीम अहमद को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है ।

वीडियो में, पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उग्रप्पा और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक एमए सलीम को डीके शिवकुमार से जुड़े एक "घोटाले" के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है, जो कथित तौर पर उनके और उनके सहयोगियों द्वारा रिश्वत लेने से संबंधित है ।

इस वीडियो में सलीम कहते हैं कि "पहले यह छह से आठ प्रतिशत कमीशन लेता था लेकिन अब यह 10 से 12 प्रतिशत हो गया ।  मुलगुंड (डीके के सहयोगी) ने 50-100 करोड़ रुपये कमाए हैं । कल्पना कीजिए कि अगर मुलगुंड के पास यह है, तो डीके के पास कितना है । "

वीएस उग्रप्पा और सलीम भी चर्चा करते हैं कि कैसे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के लिए किसी काम के नहीं हैं । उग्रप्पा वीडियो में कहते हैं कि “हम सभी ने डीके को अध्यक्ष बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हमें और पार्टी को चोट पहुंचाई । ”

सलीम वीडियो में आगे शिवकुमार पर शराब पीने का आरोप भी लगाते सुनाई दे रहे हैं। सलीम कहते हैं कि वो बात करते समय अक्सर हकलाते हैं और उन्हें शक है कि वो शराब पीकर आते हैं। मुझे नहीं पता कि ये निम्न रक्तचाप की वजह से होता है या शराब की वजह से। 

यह पहली बार नहीं है जब डीके शिवकुमार किसी पार्टी पदाधिकारी की हरकतों को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं । इस साल जुलाई में, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख को एक पार्टी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद किया गया था, जिसने उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की थी । इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
 

Web Title: dk shivkumar bribes gets drunk karnataka congress video ugrappa saleem goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे