बीजेपी नेताओं की जूतमपैजार: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को किया ट्रोल, दिखाया 'नम्रता और विवेक' का नमूना

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 11, 2019 09:52 AM2019-03-11T09:52:09+5:302019-03-11T09:52:09+5:30

दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'नम्रता और विवेक से भरे हुए माननीय सासंद शरद त्रिपाठी जी की नम्रता और विवेक का उज्जवलंत उदाहरण।'

Digvijay Singh troll PM Narendra Modi on twitter, MP MLA fight in Sant Kabir nagar | बीजेपी नेताओं की जूतमपैजार: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को किया ट्रोल, दिखाया 'नम्रता और विवेक' का नमूना

बीजेपी नेताओं की जूतमपैजार: दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को किया ट्रोल, दिखाया 'नम्रता और विवेक' का नमूना

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बीजेपी नेताओं के बीच जूतम-पैजार का मामला थम नहीं रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने एकबार फिर इसको हवा दे दी है। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'नम्रता और विवेक से भरे हुए माननीय सांसद शरद त्रिपाठी जी की नम्रता और विवेक का उज्जवलंत उदाहरण।' इस वीडियो में नरेंद्र मोदी एक रैली में शरद त्रिपाठी की तारीफ करते हुए बोल रहे हैं, 'हमारी संसद में एक युवा, जुझारू, सक्रिय, नम्रता और विवेक से भरे हुए हमारे सांसद श्रीमान शरद त्रिपाठी जी।'


बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट पर सोशल मीडिया में कई अन्य लोगों ने भी टिप्पणियां की थी। कुमार विश्वास ने लिखा, 'दो राष्ट्रवादी लोगों में कहासुनी हो गयी ! एक सांसद एक विधायक ! सीमा पर कौन पहले जाए पाकिस्तान से लड़ने शायद यही मुद्दा रहा होगा ! आख़िर तक सुनिए वीडीयो...आख़िर में अलग-अलग भाषा-बोली में “भारतमाता की जय” भी शायद सुनाई देगा ! ऐसे लोग देश की संसद और विधानसभाओं में ज़रूर भेजते रहें।'


राजेश प्रियदर्शी ने भी इन नेताओं पर तंज करते हुए लिखा था, 'पादुका प्रहार व मातृशक्ति का मंत्रोच्चार, भावी विश्वगुरु के संस्कारी महापुरूषों का व्यक्तित्व-कृतित्व, सांस्कृतिक वैभव की झाँकी, माँ भारती को समर्पित, टिप्पणी उन्हीं की शब्दावली में जिनके ये प्रिय प्रतिनिधि हैं. शेष राष्ट्र से क्षमा याचना. किसी ने लिखा ’मेरा बूट सबसे मज़बूत’'

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई। सांसद राकेश सिंह ने विधायक पर पांच संकेंड में सात जूते दाग दिए। दोनों के बीच जूतम-पैजार के की वजह थी शिलापट्ट में सांसद का नाम ना लिखा होना। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की खूब फजीहत हुई है।

यहां देखिए बीजेपी नेताओं के जूता कांड पर पॉलिटिकल नौटंकी-

Web Title: Digvijay Singh troll PM Narendra Modi on twitter, MP MLA fight in Sant Kabir nagar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे