कामांः कुल 26 उंगलियों वाली एक बच्ची का जन्म, दोनों हाथों में सात-सात और पैरों में छह-छह उंगलियां, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2023 02:45 PM2023-09-19T14:45:55+5:302023-09-19T14:46:34+5:30
चिकित्सक के अनुसार, अतिरिक्त उंगलियां आनुवंशिक विकार के कारण होने वाली एक दुर्लभ स्थिति मानी जाती है जबकि उसके परिवार के सदस्यों का मानना है कि नवजात शिशु उन देवी का अवतार है जिनकी वे पूजा करते हैं।

file photo
जयपुरः राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्बे में एक दुर्लभ मामले में कुल 26 उंगलियों वाली एक बच्ची का जन्म हुआ। नवजात के दोनों हाथों में सात-सात उंगलियां और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं। मां सरजू देवी और बच्ची स्वस्थ हैं।
चिकित्सक के अनुसार, अतिरिक्त उंगलियां आनुवंशिक विकार के कारण होने वाली एक दुर्लभ स्थिति मानी जाती है जबकि उसके परिवार के सदस्यों का मानना है कि नवजात शिशु उन देवी का अवतार है जिनकी वे पूजा करते हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बच्ची का जन्म कल रात कामां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
In the town of Bharatpur,Rajasthan, a remarkable event has unfolded with the birth of a baby girl possessing an extraordinary feature – she was born with a total of 26 fingers,seven on each hand and six on each foot. pic.twitter.com/FE7tOz7lQS
— Wasooli bhai (@oychunalagadiya) September 18, 2023
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ बी एस सोनी ने बताया, ‘‘लड़की के दोनों हाथों में सात-सात उंगलियां हैं और पैरों में छह-छह। इस स्थिति को पॉलीडेक्टाइली कहा जाता है, जो दुर्लभ है लेकिन इसका शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं होता है।’’
नवजात के मामा दीपक ने बताया कि वह परिवार के लिए आशीर्वाद और देवी धोलागढ़ देवी का अवतार है। उन्होंने कहा, ‘‘वह देवी के रूप में हमारे घर आई हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि 'लक्ष्मी' ने हमारे परिवार में जन्म लिया है।''
Rajasthan: In the town of Bharatpur, Rajasthan, a remarkable event has unfolded with the birth of a baby girl possessing an extraordinary feature – she was born with a total of 26 fingers, seven on each hand and six on each foot.
— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) September 18, 2023
This occurrence has prompted her family to… pic.twitter.com/yQe4S4b6PD