क्या अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, 'इतिहास में पढ़ाओ नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की', जानें सच्चाई 

By पल्लवी कुमारी | Published: September 19, 2019 11:50 AM2019-09-19T11:50:14+5:302019-09-19T11:50:14+5:30

सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह की फेक खबरें और सेलिब्रिटी को लेकर फर्जी दावे किये जाते हैं। इसी को गंभीरता से लेते हुये हाल ही में केन्द्र सरकार ने कई फर्जी अकाउंट को सस्पेंड कराया था।

Did Akshay kumar tweet about nathuram godse and mahatma gandhi, here is the fact check | क्या अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, 'इतिहास में पढ़ाओ नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की', जानें सच्चाई 

क्या अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, 'इतिहास में पढ़ाओ नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की', जानें सच्चाई 

Highlightsअक्षय कुमार ने नाथूराम गोडसे को लेकर कोई भी ट्वीट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर ये दावा पूरी तरह गलत और फेक है। अक्षय कुमार के ट्विटर अकाउंट का हैंडल @akshaykumar है। अक्षय कुमार के ट्विटर पर 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है। दावे में कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की है, इतिहास में हमें यह भी पढ़ाना चाहिए। इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट को ट्विटर हैंडल ''Kumarakshay_1'' से ट्वीट किया गया है।  इस स्क्रीन शॉट को अलग-अलग आई़ी से तकरीबन तीन हजार लोगों ने शेयर किया है। 

क्या लिखा है स्कीनशॉट में...

सोशल मीडिया पर जो अक्षय कुमार के दावे के साथ स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, उसपर लिखा है- ''मैं यह नहीं कहता कि गोडसे द्वारा गांधी की हत्या करना सही है या गलत था पर इतना जरूर कहूंगा कि इतिहास की किताबों में गोडसे को गांधी का हत्यारा पढ़ाने के साथ-साथ गोडसे का अंतिम बयान भी पढ़ाओ कि उसने आखिर गांधी की हत्या क्यों की थी? बाकी सही गलत का फैसला भावी पीढ़ी अपने आप कर लेगी।' इस स्क्रीन शॉट के साथ कैप्शन लिखा है, ''सुलगता हुआ सवाल''

क्या है अक्षय कुमार को लेकर किये गये दावे का सच 

जो लोग भी थोड़ा-बहुत सोशल मीडिया पर एक्टिव है, उन्हें ये बात पता है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार का अधिकारिक अकाउंट है, चाहे वो फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम हो। हर जगह उनके अकाउंट पर ब्लू टिक है। जिसका मतलब होता है,वेरिफाइड अकाउंट। जिस  ट्विटर हैंडल ''Kumarakshay_1'' से ट्वीट किया गया है, वो अक्षय का अधिकारि ट्विटर हैंडल नहीं है। जिससे साफ पता चलता है कि ये ट्वीट अक्षय कुमार ने नहीं किया है।

अक्षय कुमार के ट्विटर अकाउंट का हैंडल @akshaykumar है। अक्षय कुमार के ट्विटर पर 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया में  छपी खबर के मुताबिक  ट्विटर पर Kumarakshay_1 हैंडल वाले अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। वो भी इसलिए क्योंकि इस अकाउंट से कई फर्जी और फोटोशॉप वाले ट्वीट किये जा चुके थे। 

Web Title: Did Akshay kumar tweet about nathuram godse and mahatma gandhi, here is the fact check

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे