भारत के इस गांव में लोगों को पहाड़ की खुदाई के दौरान मिला हीरा! खबर मिलते ही लूटने पहुंचे ग्रामीण

By अमित कुमार | Published: November 28, 2020 12:07 PM2020-11-28T12:07:32+5:302020-11-28T12:09:17+5:30

गांव के लोगों की मानें तो इस गांव के पहाड़ की खुदाई से बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। वहीं सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Diamond found in Nagaland State govt orders geologists to investigate | भारत के इस गांव में लोगों को पहाड़ की खुदाई के दौरान मिला हीरा! खबर मिलते ही लूटने पहुंचे ग्रामीण

(फाइल फोटो)

Highlights जमीन से सोने निकलने की कई खबरे पहले भी आती रही है।गांव में रहने वाले लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह जमीन खोदने निकल पड़े। गांव वालों का दावा है कि यह कोई पत्थर नहीं बल्कि हीरा है।

प्राचीनकाल के लोग अपने शरीर पर कई किलो के हीरे सोने पहनकर घुमा करते थे। इतना ही नहीं भारत के मंदिरों में टनों सोना रखा रहता था। ऐसा माना जाता है कि भारत में आज भी टनों से सोना, चांदी, जेवरात, गिन्नियां आदि गड़ा हो सकता है। जमीन से सोने निकलने की कई खबरे पहले भी आती रही है। इस बार नागालैंड के एक गांव में कथित तौर पर हीरों से भरी पहाड़ी मिलने खबर सामने आई है। 

नागालैंड के मोन जिले में वांचिंग नामक गांव में रहने वाले लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह जमीन खोदने निकल पड़े। गांव के लोग कुदाली और फावड़ा लेकर पहाड़ की ओर चल दिए। हीरे होने का दावा किए जा रहे यह पत्थर बिल्कुल सतह पर मिले थे, जिससे इसके हीरा होने पर संदेह हो रहा है। इन पत्थरों के क्वार्ट्ज क्रिस्टल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं मामला बढ़ने के बाद मोन के डेप्युटी कमिश्नर थवसेलनन ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हीरा निकलने की बात हफ्ते भर पहले फैली थी। जंगल में काम करते समय कुछ ग्रामीणों को क्रिस्टलनुमा पत्थर मिले, जिसके बाद लोगों के बीच इस पत्थर को हीरा का नाम दे दिया गया। गांव वालों का दावा है कि यह कोई पत्थर नहीं बल्कि हीरा है। 

वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों के इस दावे पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि ऐसे होने की उम्मीद कम ही है। जबकि खुदाई का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। भूविज्ञान और खनन विभाग की टीमें मौके पर जाकर जांच करेंगी।

Web Title: Diamond found in Nagaland State govt orders geologists to investigate

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे