सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में वीडियो डालना पड़ा महंगा, महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2021 01:42 PM2021-06-09T13:42:42+5:302021-06-09T13:44:10+5:30

दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में एक महिला हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Delhi Police cops land soup posting video on social media show cause notice uniform uniform | सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में वीडियो डालना पड़ा महंगा, महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस

वर्दी पहन कर ऑन ड्यूटी एक महिला पुलिसकर्मी को वीडियो शूट करना महंगा पड़ गया है। (file photo)

Highlightsसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे पोस्ट करना गलत है।लिसकर्मियों को तब महंगा पड़ा जब यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है।जवाब मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जा सकती है।

नई दिल्लीः नई दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) उषा रंगनानी द्वारा 7 जून को जारी नोटिस में कहा गया है कि “यह देखा गया है कि मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात महिला हेड कांस्टेबल शशि और कांस्टेबल विवेक माथुर ने लॉकडाउन के दौरान अपने आधिकारिक कर्तव्यों का नहीं पालन करते हुए कई मनोरंजन वीडियो तैयार किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे पोस्ट करना गलत है। ”

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाने के दौरान कोरोना वायरस संबंधी दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया। सोमवार को जारी नोटिस के मुताबिक, मॉडल टाउन पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शशि और कांस्टेबल विवेक माथुर ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान वर्दी में कई मनोरंजक वीडियो बनाए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया।

एक बॉलीवुड गीत पर फिल्माये गये विडियो में माथुर बिना मास्क पहने दिखाई दिए और दोनों पुलिसकर्मियों ने सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं किया। नोटिस में इनके आचरण को आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन के खिलाफ करार दिया गया। मामले पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

Web Title: Delhi Police cops land soup posting video on social media show cause notice uniform uniform

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे