दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ पड़े ओले, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DelhiRains, यूजर्स ने कहा-तू चीटिंग करता है

By स्वाति सिंह | Published: March 14, 2020 03:54 PM2020-03-14T15:54:47+5:302020-03-14T16:06:35+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अलर्ट बुलेटिन जारी कर कहा है कि ऐसा पांच दिनों तक चल सकता है। इसमें बारिश के साथ वज्रपात और आंधी-तूफान का भारी खतरा बताया गया है। इसके बाद ट्विटर पर #Delhirains ट्रेंड होने लगा। 

delhi ncr mausam samachar hailstorm in Delhi-NCR Delhi Rains trending on Twitter | दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ पड़े ओले, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DelhiRains, यूजर्स ने कहा-तू चीटिंग करता है

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अलर्ट बुलेटिन जारी कर कहा है कि ऐसा पांच दिनों तक चल सकता है।

Highlightsदिल्ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश में बिन मौसम आंधी-तूफान ने मौसम बिगाड़ दिया हैदिल्ली  NCR में गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित भारी-बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है।

नई दिल्लीदिल्ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश में बिन मौसम आंधी-तूफान ने मौसम बिगाड़ दिया है। दिल्ली  NCR में गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित भारी-बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है। दिल्ली में आज सुबह भी बारिश हुई थी। बारिश के साथ कई जगह तेज हवाएं चल रही है और ओले भी गिर रहे हैं। फिलहाल मौसम ऐसे ही खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अलर्ट बुलेटिन जारी कर कहा है कि ऐसा पांच दिनों तक चल सकता है। इसमें बारिश के साथ वज्रपात और आंधी-तूफान का भारी खतरा बताया गया है। इसके बाद ट्विटर पर #Delhirains ट्रेंड होने लगा। 

उधर, शनिवार को  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कई ऊपरी इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है। 

रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गई है। शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमापति जम्वाल ने कहा कि शिमला जिले में कुफरी, खड़ापत्थर, नारकंडा और खिड़की में रातभर हुई बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। 

 

मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के साथ-साथ बिजली कड़कने और 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जो 5 दिनों तक बनी रहेगी। 

दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हर रोज बारिश हो रही है। इसके साथ मौसम विभाग ने कहा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और झारखंड में 30-40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलेगी और बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि भी होगी।

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा, दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी तूफान आएगा और बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मौसम खराब रहने की संभावना है। 

English summary :
Unseasonal storm and thunderstorm have spoiled the weather in Uttar Pradesh including Delhi-NCR. In Delhi NCR, there are strong winds with heavy rains including Ghaziabad, Gurugram. It was raining in Delhi this morning as well. Rain is accompanied by strong winds and hailstorms are also falling.


Web Title: delhi ncr mausam samachar hailstorm in Delhi-NCR Delhi Rains trending on Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे