WATCH: 'ऐसे लोगों की वजह से मेट्रो लेट होती है...,' दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो हुआ वायरल, सामने आई DMRC की प्रतिक्रिया

By आजाद खान | Published: June 8, 2023 09:14 PM2023-06-08T21:14:06+5:302023-06-08T21:46:30+5:30

वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट कर लिखा है कि "नमस्कार। कृपया कोच नंबर प्रदान करें। ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर लिखा होता है। कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें।"

delhi metro new video went viral two boys stop coach gate to be closed karol bagh station | WATCH: 'ऐसे लोगों की वजह से मेट्रो लेट होती है...,' दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो हुआ वायरल, सामने आई DMRC की प्रतिक्रिया

फोटो सोर्स: Twitter@imb0yaman

Highlightsसोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कों को दिल्ली मेट्रो के गेट को पैरों से खोलते हुए देखा जा सकता है।इस पर डीएमआरसी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कों द्वारा इस तरीके से मौज-मस्ती की गई है कि इस कारण मेट्रो कोच के दरवाजे बंद नहीं होते हुए दिखाई दिए हैं। इन लड़कों के साथ और भी लड़के वहां मौजूद थे और उन में से एक ने इस घटना का वीडियो बनाया है।

यही नहीं उस ग्रुप में मौजूद एक और लड़का उन लड़कों को ऐसा करने से मना करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सहित अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह देखने को मिला है कि दिल्ली मेट्रो में कुछ लड़के मजाक में उसका दरवाजा बंद नहीं होने दे रहे हैं और वे इस पर खूब हंस भी रहे हैं। वहीं उनके साथ उनका एक दोस्त उन्हें ऐसा करने से मना भी करता दिखाई दे रहा है लेकिन वे एक नहीं सुन रहे हैं। 

वीडियो में लड़के दिल्ली मेट्रो के कोच के दरवाजे कई बार पैर से खोलते हुए दिखाई दिए है। हालांकि वहां और भी लोग भी लेकिन किसी ने उन लड़कों को रोका नहीं है और वे इसी तरीके से कोच के गेट को बंद होने से रोकते रहे थे। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की यह ट्रेन करोल बाग स्टेशन में खड़ी थी, ऐसा दावा किया जा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल 'अंश' (gupta_ansh172) द्वारा 29 मार्च को शेयर किया गया है जिसमें इन लड़कों को ऐसी हरकत करते हुए देखा गया है। इस वीडियो को डीएमआरसी को भी टैग किया गया है। 

वहीं वीडियो पर डीएमआरसी सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन्स सामने आया है। इस पर बोलते हुए डीएमआरसी ने एक ट्वीट भी किया है और लिखा है कि "नमस्कार। कृपया कोच नंबर प्रदान करें। ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर लिखा होता है। कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें।" वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है कि "ऐसे लोगों की वजह से मेट्रो लेट होती है।" वहीं कुछ और यूजर्स ने इन लड़को पर कार्रवाई भी करने की बात कही है। 

Web Title: delhi metro new video went viral two boys stop coach gate to be closed karol bagh station

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे