Delhi Election: ‘रिंकिया के पापा’ ने पेयजल को लेकर केजरीवाल सरकार पर कसा तंज

By भाषा | Published: January 20, 2020 06:24 AM2020-01-20T06:24:43+5:302020-01-20T06:24:43+5:30

भोजपुरी स्टार तिवारी ने ट्विटर पर “रिंकिया ने खोल दी पोल” लिखकर इस वीडियो को साझा किया।

Delhi Election: 'Rinkia's father' taunts Kejriwal government over drinking water | Delhi Election: ‘रिंकिया के पापा’ ने पेयजल को लेकर केजरीवाल सरकार पर कसा तंज

Delhi Election: ‘रिंकिया के पापा’ ने पेयजल को लेकर केजरीवाल सरकार पर कसा तंज

Highlightsआठ फरवरी के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच सोशल मीडिया युद्ध में ऐसे कई नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। भोजपुरी स्टार तिवारी ने ट्विटर पर “रिंकिया ने खोल दी पोल” लिखकर इस वीडियो को साझा किया।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के गाने ‘रिंकिया के पापा’ को लेकर अरविंद केजरीवाल के कई बार मजाक उड़ाने के बाद रविवार को तिवारी ने एक वीडियो के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल की सुविधा देने के सत्तारूढ़ पार्टी के दावे पर सवाल खड़ा किया है। इस 1.21 मिनट के वीडियो में ‘रिंकिया’ नाम की एक लड़की अपने पिता से स्थानीय लोगों मिल रहे गंदे पेयजल के बारे में शिकायत करती दिख रही है। आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच सोशल मीडिया युद्ध में ऐसे कई नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं।

भोजपुरी स्टार तिवारी ने ट्विटर पर “रिंकिया ने खोल दी पोल” लिखकर इस वीडियो को साझा किया। वीडियो में एक आदमी अपनी बेटी ‘रिंकिया’ से फोन पर पूछता है कि जब उनके नल में पानी आता है तो वह अपनी मां से बोतल वाला पानी खरीदने के लिए पैसे क्यों मांग रही थी। पिता अपनी बेटी से पूछता है ,“हमें मुफ्त पानी मिलता है न? मिनरल वाटर पर पैसे खर्च करने की हमारी हैसियत नहीं है। तुम्हारा पिता एक आम आदमी है। रोज मिनरल वाटर खरीदने के पैसे कहां से आएंगे?”

वह जवाब देती है कि नल का पानी बहुत गंदा है। लड़की कहती है, “पापा, दिल्ली में पीने का पानी 21 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित है। लेकिन केजरीवाल चाचा अब भी मानते हैं कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता यूरोपीय देशों की तरह अच्छी है। उन्होंने इसके लिए शहर भर में बधाई संदेश भी दिए हैं।" इस पर पिता कहता है कि वह केजरीवाल को वोट नहीं देगा।

Web Title: Delhi Election: 'Rinkia's father' taunts Kejriwal government over drinking water

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे