यूपी: मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा तो भड़का सोशल मीडिया, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'BJP अपना पेट कहीं और भर ले'

By पल्लवी कुमारी | Published: December 4, 2019 10:30 AM2019-12-04T10:30:52+5:302019-12-04T10:30:52+5:30

पिछले हफ्ते ही यूपी के सोनभद्र के एक स्कूल में 85 बच्चों को एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर पिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

Dead Rat Found in Midday Meal in Muzaffarnagar School in UP, akhilesh yadav social media last out yogi govt | यूपी: मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा तो भड़का सोशल मीडिया, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'BJP अपना पेट कहीं और भर ले'

यूपी: मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा तो भड़का सोशल मीडिया, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'BJP अपना पेट कहीं और भर ले'

Highlightsदाल में चूहे के मरे होने की जानकारी मिलने से पहले ही कई बच्चे और स्टाफ ने खाना खा लिया था, इस कारण नौ बच्चे और एक शिक्षक बीमार हो गए हैं।सोशल मीडिया पर यूपी के मिड डे मील को लेकर हो रही लापरवाही की वजह से योगी सरकार की लगातार आलोचना हो रही है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार (3 दिसंबर) को मिड डे मील के दाल-चावल में मरा हुआ चूहा मिला है। खाना को खाने से तकरीबन 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। इस मिड डे मील की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ट्विटर यूजर तस्वीर शेयर कर यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है, ''उप्र में ‘मिड डे मील’में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से कभी दूध में दस गुना पानी मिलाया जा रहा है तो कभी खाने में चूहा मरा मिल रहा है। जिसके कारण आज मुजफ्फरनगर में 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर ले पर बच्चों के जीवन से न खेले।''

दाल में चूहे के मरे होने की जानकारी मिलने से पहले ही कई बच्चे और स्टाफ ने खाना खा लिया था, इस कारण नौ बच्चे और एक शिक्षक की भी तबियत बिगड़ गई। इस मिड डे मील की तस्वीर को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा  ने लिखा है, 'यूपी से कुछ और खबरें।'

देखें आम लोगों की प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही यूपी के सोनभद्र के एक स्कूल में 85 बच्चों को एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर पिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में रसोइया, हाथ में स्टील का गिलास पकड़ कर दूध का इंतजार कर रहे बच्चों को मिलावट वाला दूध पिलाते हुए नजर आया था। जिसके बाद सीएम योगी की काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।  

Read in English

Web Title: Dead Rat Found in Midday Meal in Muzaffarnagar School in UP, akhilesh yadav social media last out yogi govt

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे