पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट पाकिस्तानी पत्रकार को आया खूब पसंद, जानिए अपने देश के नेताओं पर तंज कसते हुए क्या कहा

By विनीत कुमार | Published: August 7, 2022 03:11 PM2022-08-07T15:11:07+5:302022-08-07T15:11:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा गहलोत की सराहना करने का ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्ववीट को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भी पीएम मोदी की तारीफ की।

CWG 2022 Pakistani journalist praises PM Narendra Modi after he applauded Pooja Gehlot for bronze medal | पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट पाकिस्तानी पत्रकार को आया खूब पसंद, जानिए अपने देश के नेताओं पर तंज कसते हुए क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट पाकिस्तानी पत्रकार को आया खूब पसंद, जानिए अपने देश के नेताओं पर तंज कसते हुए क्या कहा

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली पूजा गहलोत के स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहने के बाद देश से माफी मांगने वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का किया गया ट्वीट सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। भारत ही नहीं बल्कि बाहरी देशों से भी सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भी पीएम मोदी की प्रशांसा करते हुए अपने देश के हुक्मरानों के रवैये पर सवाल उठा दिए।

दरअसल स्वर्ण पदक नहीं हासिल कर सकते से निराश पूजा की सरहाना करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, था, 'पूजा आपका पदक लाना माफी का नहीं बल्कि जश्न का हकदार है। आपके जीवन की यात्रा हमें प्रेरित करती हैं। आपकी सफलता हमें खुशी देती है। आपको भविष्य में और बड़ी सफलताएं मिलेंगी....ऐसे ही चमकते रहिए।' पीएम मोदी का ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया।

इससे पहले महिलाओं के फ्रीस्टाइल कुश्ती (50 किलोग्राम) में ब्रॉन्ज जीतने पर पूजा ने कहा था, 'मैं अपने देशवासियों से माफी मांगती हूं। मेरी चाहत थी कि यहां राष्ट्रीय गान बजे...लेकिन मैं अपनी गलतियों से सीखूंगी और उन पर काम करूंगी।'

पाकिस्तानी पत्रकार ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

पीएम मोदी के पूजा की सराहना करने और ढाढ़स बंधाने के ट्वीट पर पाकिस्तान के पत्रकार शिराज हसन की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस तरह भारत अपने एथलीटों को प्रोजेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने कांस्य जीता और दुख व्यक्त किया क्योंकि वह स्वर्ण पदक जीतने में असमर्थ थीं, और पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया। कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति के लिए ऐसा संदेश देखा है? क्या उन्हें यह भी पता है कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि मोदी बेस्ट हैं।' गौतम आनंद नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'जब पीएम खुद आपको प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं... सम्मान। हमें आप पर गर्व है पूजा गहलोत।' 

एक अन्य यूजर तरंगिनी दास ने कहा कि इस तरह के भाव ने मोदी को अन्य सभी नेताओं से अलग बना दिया। उन्होंने लिखा, 'यही वजह है जो पीएम मोदी को हमारे अन्य सभी प्रधानमंत्रियों से अलग बनाता है। वह हमारे खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं जैसा किसी ने कभी नहीं किया। हमें पूजा गहलोत पर गर्व है। यहां तक ​​​​कि इस तरह के कठिन खेलों में भाग लेना और प्रशिक्षण एक उपलब्धि है। आपने कांस्य जीता है यह एक बहुत बड़ी सफलता है।' 

एक अन्य यूजर ने कहा कि किसी व्यक्ति के राजनीतिक विचार चाहे जो भी हों, ऐसी बातों का सम्मान किया जाना चाहिए। बता दें कि इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों के दल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी 12 पहलवानों ने मेडल जीते।
 

Web Title: CWG 2022 Pakistani journalist praises PM Narendra Modi after he applauded Pooja Gehlot for bronze medal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे