पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलिए, इस रेस्त्रां और चिकन स्टॉल पर पाएं भारी डिस्काउंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2019 12:33 PM2019-02-21T12:33:46+5:302019-02-21T12:33:46+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। इसके बाद भारत में प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पाकिस्तान झंडे जलाएं।

customers who say 'Pakistan Murdabad' 10% discount in Chhattisgarh viral video after effect pulwama | पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलिए, इस रेस्त्रां और चिकन स्टॉल पर पाएं भारी डिस्काउंट

पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलिए, इस रेस्त्रां और चिकन स्टॉल पर पाएं भारी डिस्काउंट

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस पर आत्मघाती हमले और पुलवामा एनकाउंटर में शहीद जवानों को लेकर देश आक्रोशित है। इसे लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शनकारी लोग अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां शहीद जवानों श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च का प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर जगह-जगह आतंकवादियों को पनाह देने वाला मुल्क पाकिस्तान के झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

देश का हर वर्ग इस घटना को लेकर पाकिस्तान की निंदा कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान मुर्दाबाद नारा लगाने पर देशभर में बंपर छूट भी मिल रही है। जी हां, देशभर में कुछ रेस्त्रां, फूड स्टॉल हैं जो पाकिस्तान मुर्दाबाद लगाने पर 10 प्रतिशत और 10 रुपये की छूट दे रहे हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

छत्तीसगढ़ के एक फूड स्टॉल पर पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाने पर चिकने लेग पीस पर 10 रुपये का डिसकाउंट मिल रहा है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक फूड स्टॉल पर प्रत्येक चिकेन लेग पर 10 रुपये का छूट दिया जा रहा है। स्टाल के मालिक अंजल सिंह का कहना है कि पाक ने कभी भी मानवता को महत्व नहीं दिया है और वे कभी देंगे भी नहीं। फिर हमें क्यों नहीं अपने दिल से पाकिस्तान मुर्दाबाद कहना चाहिए 



वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई के एक रेस्त्रां में पाकिस्तान मुर्दाबाद नारा लगाने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। इस वीडियो में रेस्त्रां मालिक ने कहना है कि अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाता है तो उसे लकी तावा रेस्त्रां की ओर से 10 फीसदी का डिसकाउंट दिया जाएगा। 


वहीं, एक वीडियो में जूता बेचने वाले ने पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलकर लोगों को छूट दे रहा है। वीडियो में वह पाकिस्तान के नारे लगाकर 1100 रुपये के तीन जोड़े जूते बेचते हुए दिख रहा है।  


14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Web Title: customers who say 'Pakistan Murdabad' 10% discount in Chhattisgarh viral video after effect pulwama

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे