Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल की रात 9 बजे के 9 मिनट वाली अपील पर सोशल मीडिया में किसने क्या कहा

By प्रिया कुमारी | Published: April 3, 2020 11:28 AM2020-04-03T11:28:23+5:302020-04-03T12:32:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह नौ बजे देश के लोगों के साथ वीडियो संदेश साझा किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रतिक्रिया देखने को मिले।

Coronavirus lockdown socian reaction on twitter facebook after PM Narendra Modi video message | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल की रात 9 बजे के 9 मिनट वाली अपील पर सोशल मीडिया में किसने क्या कहा

पीएम मोदी के वीडियो संदेश पर सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा, जानिए (file-photo)

Highlightsपीएम मोदी के वीडियो संदेश पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।पीएम मोदी की बात की तारीफ भी हो रही है तो कोई आलोचना भी कर रहा है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह नौ बजे देश को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया। इसमें उन्होंने लोगों से 5 अप्रैल को रात के 9 बजे अपने घर के दरवाजे, बालकनी या खिड़की के पास खड़े होकर  9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की।

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देखने को मिले। कहीं तारीफ हो रही है तो कहीं आलोचना भी की जा रही है।

कई ऐसे लोग है जो पीएम मोदी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में चीजें अच्छी तरह से नियंत्रण में हैं।  यह एक युद्ध है और हम इसे एक मजबूत नेता के तहत लड़ रहे हैं'।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'पीएम जो कर रहे हैं हम उनके साथ हैं'। पीएम की बात को लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'दीवाली मनाना है क्या' तो कहीं बाजार में लोग दीवाली की शॉपिंग करते नजर आए। ऐसे काफी सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मालूम हो देश में कोरोना महामारी को लेकर हर तरफ चिंता देखने को मिल रही है। कोरोना से अब तक भारत में 72 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार इस बचाव में हर संभव प्रयास कर रही है। देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। इसके अलावा भी कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Web Title: Coronavirus lockdown socian reaction on twitter facebook after PM Narendra Modi video message

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे