Video: लॉकडाउन में दिल्ली की सड़कों पर बिखरे पड़े मिले 500 व 2000 के कई नोट, पुलिस भी हैरान, लोगों ने कहा- कोरोना का खौफ

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2020 01:24 PM2020-04-10T13:24:46+5:302020-04-10T13:24:46+5:30

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 6,412 हो गए हैं। 199 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 503 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरे स्टेज में है।

coronavirus lockdown delhi 500 and 2 thousand notes were found in dwarka and Budh vihar | Video: लॉकडाउन में दिल्ली की सड़कों पर बिखरे पड़े मिले 500 व 2000 के कई नोट, पुलिस भी हैरान, लोगों ने कहा- कोरोना का खौफ

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में अब तक 720 पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 22 ICU में है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाके को 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। इसी बीच दिल्ली की सड़कों पर 500 और 2000 के नोटों के बिखरे मिलने की खबर सामने आई है। दिल्ली के अलग-अलग दो इलाकों में ऐसी घटना देखने को मिली है। इसका वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है। पहला मामला दिल्ली के के द्वारका सेक्टर 4 का है, जहां सड़कों पर पुलिस को 500 और दो हजार के नोट पड़े मिल रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके की पुलिस भी हैरान है। 

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले पुलिस को पुलिस स्टेशन के पास से 500 के तीन नोट पड़े मिले। हालांकि किसी की लापरपाही की वजह से पुलिस को ये नोट मिले थे लेकिन अभी तक किसी ने नोटों पर दावा नहीं किया है। 

वहीं दूसरा मामाल दिल्ली के बुद्ध विहार का है। जहां पुलिस को 2 हजार के नोट पड़े मिले। जिसका वीडियो ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। ट्विटर पर लोग दावा कर रहे हैं कि लोग ऐसे नोट गिराकट कोरोना फैलान चाह रहे हैं। लेकिन इस बार एक शख्स ने दावा किया कि उससे गलती से नोट सड़क पर गिर गए थे। द्वारका के डीसीपी का कहना है कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.। पुलिस का कहना है कि इसमें कोई साजिश नजर नहीं आ रही है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कोविड-19: दिल्ली में संक्रमण के 720 मामले, मृतक संख्या 12 पर पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 51 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 720 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में से 430 लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

बुधवार रात तक शहर में संक्रमितों की संख्या 669 और मृतकों की संख्या नौ थी। बृहस्पतिवार को तीन संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके साथ मृतक आंकड़ा 12 हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 25 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया। 

Web Title: coronavirus lockdown delhi 500 and 2 thousand notes were found in dwarka and Budh vihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे