लॉकडाउन की ये तस्वीर सोचने पर करेगी मजबूर, पत्नी को पैर में हुआ फैक्चर तो पति कंधे पर उठा 257 किमी के सफर पर निकला

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2020 11:34 AM2020-03-27T11:34:39+5:302020-03-27T11:34:39+5:30

देश में कोरोना के केस बढ़कर 724 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 17 लोगों की मौत हुई है और 66 लोग ठीक हो गए हैं। जिसकी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है।

Coronavirus Lockdown Ahmedabad man helpless wife got leg injury husband got up on the shoulder walk 257 KM | लॉकडाउन की ये तस्वीर सोचने पर करेगी मजबूर, पत्नी को पैर में हुआ फैक्चर तो पति कंधे पर उठा 257 किमी के सफर पर निकला

तस्वीर स्त्रोत- दैनिक भास्कर अखबार

Highlightsगुजरात में कोरोना वायरस के सबसे अधिक, 15 मामले अहमदाबाद से हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है।

अहदाबाद: देश में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन ने देश के कई लोगों की जिंदगी भी लॉक कर दी है। लॉकडाउन के दौरान देश के गरीबों का काम बंद हो गया है। किसी को खाना नहीं मिल रहा है तो कोई काम धंधा बंद होने के बाद सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। ऐसी ही एक तस्वीर गुजरात के अहदाबाद से देखने को मिली। जहां एक पति अपनी पत्नी को कंधे पर बिठाकर 257 किलोमीटर बांसवाड़ा जाने को मजबूर है। 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी के पैर में फैक्चर है और वह चल नहीं पा रही है। जिसकी वजह से पति को उसे अपने कंधे पर बिठाकर ले जाना पड़ रहा है। यह शख्स राजस्थान के बांसवाड़ा के लिए अहदाबाद से निकला है। काम-धंधा बंद होने की वजह से यह दंपति पैदल जाने को मजबूर हैं। 

इस तस्वीर को देख लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, देखें? 

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 44 हुई, 3 लोगों की मौत

गुजरात में 26 मार्च को कोरोना वायरस के पांच नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 44 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि बेहद संक्रामक बीमारी के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुरुवार शाम तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 44 हो गये। उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि अहमदाबाद, सूरत, गांधीनगर, भावनगर और राजकोट से एक-एक मामले सामने आये हैं। राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक, 15 मामले अहमदाबाद से हैं। उसके बाद वडोदरा से आठ, गांधीनगर और सूरत से सात-सात मामले, राजकोट से पांच और कच्छ और भावनगर से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

भावनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 70 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। जयंती रवि ने कहा, ‘‘भावनगर के सरकारी अस्पताल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इससे पहले इस वायरस से संक्रमित अहमदाबाद के एक मरीज और सूरत के एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य में 19,567 लोगों को 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ में रखा गया है।

Web Title: Coronavirus Lockdown Ahmedabad man helpless wife got leg injury husband got up on the shoulder walk 257 KM

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे