महिलाओं ने गाया 'कोरोना भाग जा' गाना, सोशल मीडिया में हुआ वायरल, देखें VIDEO

By निखिल वर्मा | Published: March 11, 2020 05:21 PM2020-03-11T17:21:36+5:302020-03-11T17:30:10+5:30

कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर विश्व के 119 देशों में फैल चुका है. अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.20 लाख पार पहुंच चुकी है जबकि 4300 से ज्यादा मौते होने की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से बचाव के तरीके कई सोशल मीडिया सेलिब्रेटी ने अपने-अपने स्टाइल में बताया है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के दहशत के बीच कोरोना को लेकर एक गाना वायरल हुआ है.

corona bhag ja song viral on social media women sang song on covid 19 | महिलाओं ने गाया 'कोरोना भाग जा' गाना, सोशल मीडिया में हुआ वायरल, देखें VIDEO

कोरोना वायरस को लेकर गाना गाती महिलाएंं (वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsकोरोना वायरस से चीन में 3158, इटली में 631, ईरान में 372 और दक्षिण कोरिया में 61 लोगों की मौत हुई है. भारत में 11 मार्च तक कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आए हैं, इस वायरस से लड़ने के लिए केंद्र-राज्य सरकारों पुरजोर कोशिश कर रही है.

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़ा गाना 'कोरोना भाग जा' वायरल हो रहा है। गाने में समूह में बैठी महिलाएं गीत-संगीत के जरिए भारत से कोरोना वायरस भाग जाने के लिए कर रही है। यह गाना होली से तीन दिन पहले सोशल मीडिया में चर्चा में आया। फेसबुक पर आयुषी चौरसिया से इस वीडियो को पोस्ट किया था जिसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है। इसके अलावा यूट्यूब पर आप इस गाने को सुन सकते हैं। 

भारत में आए अब तक 60 मामले

कोरोना वायरस से पहले तीन मामले केरल में सामने आए थे। चीन के वुहान विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्र भी शामिल थे। भारत लौटने पर इन्होंने स्वयं इसकी जानकारी अस्पताल को दी और जांच में इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तीनों के ठीक होने पर पिछले महीने उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। तेलंगाना के व्यक्ति ने हाल में ही दुबई की यात्रा की थी। 

 

इसके बाद भारत में पिछले दस दिनों में कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई है। 11 मार्च को केरल के कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है। वहीं आईटी कंपनियों डेल, माइंडट्री में कार्यरत दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। इस वायरस के चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने खुद को होली मिलन समारोह से दूर रखा। 

चीन-इटली-ईरान में बरपा कहर

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई थी। वुहान शहर चीन के हुबेई प्रांत में हैं। इसी शहर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। 

कोरोना वायरस से संक्रमित टॉप 5 देश

देश      केस           मौत

चीन    80788    3158

इटली 10149      631

ईरान  9000       354

दक्षिण कोरिया 7755 61

स्पेन             2067   43

Web Title: corona bhag ja song viral on social media women sang song on covid 19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे