तेज रफ्तार जीप ने बोनट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान को आधा किलोमीटर तक घसीटा, जानें फिर क्या हुआ

By अमित कुमार | Published: June 30, 2021 08:43 AM2021-06-30T08:43:38+5:302021-06-30T08:45:57+5:30

पुलिस ने नाके पर दूर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को रुकने के लिए हाथ दिया। चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय स्पीड और तेज कर दी।

Cop dragged for 500 metres on speeding car bonnet in Kurukshetra Police | तेज रफ्तार जीप ने बोनट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान को आधा किलोमीटर तक घसीटा, जानें फिर क्या हुआ

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsपुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर ने उन पर गाड़ी चढ़ा दिया।ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी चालक लगभग आधा किलो मीटर तक घसीटता रहा।पुलिस ने गाड़ी में मौजूद तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार जीप चालक ने बोनट पर लटके यातायात पुलिसकर्मी को आधा किलोमीटर तक घसीटा। दरअसल, जांच चौकी पर इशारा किए जाने के बावजूद जीप चालक नहीं रुका और उसकी तेज गति को देखते हुए वहां मौजूद सिपाही को अपनी जान बचाने के लिए बोनट पर कूदना पड़ा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में एक राजमार्ग पर पुलिस जांच चौकी पर तैनात सिपाही संजीव कुमार ने एक बोलेरो जीप को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक नहीं रुका और उसने तेजी के साथ सिपाही के बगल से जीप निकालने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि जीप की तेज रफ्तार को देखते हुए सिपाही जान बचाने के लिए उसके बोनट पर कूद गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और सिपाही को गिराने के उद्देश्य से उसकी रफ्तार बढ़ा दी। डीएसपी ने कहा कि सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने आधा किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक वाहन का पीछा कर उसे रोका। 

उन्होंने बताया कि जीप में चालक समेत तीन लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि जीप चालक ने जो किया उससे कांस्टेबल की मौत हो सकती थी। पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया। जीप के चालक नूरदीप उर्फ लवप्रीत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर उन पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Cop dragged for 500 metres on speeding car bonnet in Kurukshetra Police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे