मॉडल का बाल काटना 5 सितारा होटल को पड़ा भारी; कोर्ट ने 2 करोड़ देने का दिया आदेश, जानिए मामला

By अनिल शर्मा | Published: September 24, 2021 10:23 AM2021-09-24T10:23:49+5:302021-09-24T11:35:31+5:30

यह मामला साल 2018 का है। होटल के सलून में मॉडल का बुरा हेयरकट दिया गया था। मॉडल के बाल ज्यादा काट दिए गए थे और फॉलो-अप ट्रीटमेंट के दौरान उनके सिर की चमड़ी जल गई थी।

Consumer Forum orders 5-star hotel ITC Maurya (Delhi) to pay 2-crore to a lady model for bad haircut | मॉडल का बाल काटना 5 सितारा होटल को पड़ा भारी; कोर्ट ने 2 करोड़ देने का दिया आदेश, जानिए मामला

मॉडल का बाल काटना 5 सितारा होटल को पड़ा भारी; कोर्ट ने 2 करोड़ देने का दिया आदेश, जानिए मामला

Highlightsयह मामला साल 2018 का है। होटल के सलून में मॉडल का बुरा हेयरकट दिया गया थाकोर्ट ने कहा, बाल काटने में लापरवाही की वजह से उस महिला का मॉडल बनने का सपना टूट गया

दिल्लीः किसी भी इंसान के लिए उसके लिए सबसे प्रिय होता है उसका सिर का बाल। वे इसकी खूबसूरती के लिए कई जतन करता है। महंगे सैलून जाता है। पर क्या हो जब सैलून जाएं और आपके बाल ही खराब काट दिए जाएं। ऐसा ही कुछ हुआ एक मॉडल के साथ। जिसके लिए उस पांच सितारा होटल को कोर्ट ने मॉडल को 2 करोड़ देने का आदेश दिया है। 

 पांच सितारा होटल आईटीसी मौर्या में एक मॉडल बाल कटाने गई जिसके सैलून ने बाल ही खराब कर दिए। इस पर उस महिला मॉडल ने उपभोक्ता विभाग में केस कर दिया। अब कोर्ट ने होटल को मॉडल को 2 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ( कंज्यूमर फोरम यानी एनसीडीआरसी ) ने 5-स्टार होटल आईटीसी मौर्या (दिल्ली) को महिला मॉडल को 2 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया।

यह मामला साल 2018 का है। होटल के सलून में मॉडल का बुरा हेयरकट दिया गया था। मॉडल के बाल ज्यादा काट दिए गए थे और फॉलो-अप ट्रीटमेंट के दौरान उनके सिर की चमड़ी जल गई थी। बकौल कोर्ट, दिल्ली स्थित होटल के सैलून में न सिर्फ महिला के गलत बाल काटे, बल्कि बालों का उपचार भी गलत तरीके से किया जिससे महिला का एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना टूट गया। 

कोर्ट ने कहा कि इसकी वजह से उस मॉडल की जीवन शैली बदल गई और एक शीर्ष मॉडल बनने का सपना चकनाचूर हो गया। मॉडल को एक वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवर के रूप में अच्छा पैसा मिल रहा था। पीठ ने 21 सितंबर को दिए आदेश में कहा कि होलट के सैलून द्वारा बाल काटने में लापरवाही के कारण वह गंभीर मानसिक रूप से टूट गई और उसने अपनी नौकरी भी खो दी। आयोग ने कहा, होटल महिला के बालों के उपचार में चिकित्सा लापरवाही का भी दोषी है। कर्मचारियों की गलती के कारण उपचार में उसका सिर जल गया था और उसे अभी भी एलर्जी व खुजली है।
 

 

Web Title: Consumer Forum orders 5-star hotel ITC Maurya (Delhi) to pay 2-crore to a lady model for bad haircut

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे