संविधान दिवस पर ट्रेंड हुआ #ThanksDrAmbedkar, लेकिन आजकल के नेताओं के खिलाफ की जा रही है ये मांग

By पल्लवी कुमारी | Published: November 26, 2019 10:26 AM2019-11-26T10:26:53+5:302019-11-26T10:26:53+5:30

संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 के दिन भारत के सं‍विधान को अंगीकृत किया था, जिसे हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल संविधान को अंगीकृत किए जाने की 70वीं वर्षगाठ है।

Constitution Day on Thanks Dr Ambedkar Top trend but people another demand for team leader | संविधान दिवस पर ट्रेंड हुआ #ThanksDrAmbedkar, लेकिन आजकल के नेताओं के खिलाफ की जा रही है ये मांग

संविधान दिवस पर ट्रेंड हुआ #ThanksDrAmbedkar, लेकिन आजकल के नेताओं के खिलाफ की जा रही है ये मांग

आजाद भारत के इतिहास में आज की तारीख की एक खास अहमियत है। दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था। इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी। इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। संविधान दिवस पर आज ट्विटर पर हैशटेग  #ThanksDrAmbedkar टॉप ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा #ConstitutionofIndia, #ConstitutionDay भी ट्रेंड कर रहा है। 

हैशटैग  #ThanksDrAmbedkar के साथ लोग भीमराव आंबेडकर को भारत के संविधान गठन के शुक्रिया कह रहे हैं। लेकिन वहीं कुछ लोगों की ट्विटर पर मांग है कि संविधान दिवस पर ट्विटर के ब्लू टिक वाले नेता देश की जनता का कितना साथ देते हैं, इसका पता लगाओ और जो हमारा साथ नहीं दे उसको ब्लॉक कर दो। 

इस ट्रेंड की शुरुआत ट्विटर प्रोफेसर दिलीप मंडल के ट्वीट के बाद से हुई है। ट्विटर से अपना ब्लू टिक छोड़ चुके प्रोफेसर दिलीप मंडल ने   #ThanksDrAmbedkar ट्रेंड करवाने के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''संविधान दिवस पर एक रिक्वेस्ट है।  अपनी सबसे सुंदर ड्रेस में परिवार के साथ या साथियों के साथ या अकेले अपनी तस्वीर ट्विटर पर डालिए. साथ में हैश टैग लगाइए। सोचिए कि बाबा साहेब सबसे शानदार कोट और सूट क्यों पहनते थे। वे दरअसल आपको अपने जैसा देखना चाहते थे।''

वहीं एक यूजर का कहना है कि आप सिर्फ भीमराव आंबेडक के हैशटैग के बारे में ट्वीट ही मत कीजिए बल्कि उनके बारे में पढ़ा भी कीजिए। 

संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 के दिन भारत के सं‍विधान को अंगीकृत किया था, जिसे हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल संविधान को अंगीकृत किए जाने की 70वीं वर्षगाठ है।    

Web Title: Constitution Day on Thanks Dr Ambedkar Top trend but people another demand for team leader

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे