CISF ने देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात दो खोजी कुत्तों को किया रिटायर, देखिये विदाई की भव्य तस्वीरें

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 1, 2022 05:02 PM2022-12-01T17:02:42+5:302022-12-01T17:09:29+5:30

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उत्तराखंड़ के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पिछले 10 सालों से सेवाएं दे रहे श्वान दस्ते में तैनात फायर ब्वॉय और जैंटलमैन नाम के दो खोजी कुत्तों को रिटायर कर दिया। इस मौके पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।

CISF retires two sniffer dogs posted at Dehradun airport, see pictures of grand farewell of dogs | CISF ने देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात दो खोजी कुत्तों को किया रिटायर, देखिये विदाई की भव्य तस्वीरें

ट्विटर से साभार

Highlightsसीआईएसएफ ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर 10 वर्षों से तैनात श्वान दस्ते के दो कुत्तों को किया रिटायरडिप्टी कमांडेंट वीवीएस गौतम ने कहा कि फायर ब्वॉय और जैंटलमैन ने अदम्य साहस के साथ सेवा की हैफायर ब्वॉय और जैंटलमैन की जगह अब रैंबो और रेंजर नाम के दो कुत्ते सुरक्षा सेवा में तैनात किये गये है

देहरादून: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उत्तराखंड़ के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर 10 वर्षों से सेवा दे रहे श्वान दस्ते में तैनात फायरबॉय और जैंटलमैन नाम के दो खोजी कुत्तों को सेवा से अवकाश दे दिया। इस संबंध में एएसजी देहरादून के प्रभारी डिप्टी कमांडेंट वैभव विशाल सिंह गौतम ने बताया कि श्वान दस्ते का हिस्सा रहे दोनो कुत्ते फायर ब्वॉय और जैंटलमैन अपने कार्य में बेहद काबिल थे लेकिन उम्र की जटिलताओं के कारण और सीआईएसएफ की नियमावली के अनुसार 10 साल की सर्विस देने के बाद इन्हें गुरुवार को सम्मानपूर्वक रिटायर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत किये गये दोनों श्वान अपनी सेवा अवधि के दौरान सामान्य ड्यूटी के अलावा भिन्न-भिन्न मौकों पर आयोजित किए जाने वाले मॉक ड्रील, डेली एंटी सैबोटेज चेकिंग और वीआईपी आवागमन के दौरान अपनी काबिलियत का परिचय दिया है।

दोनों श्वानों के रिटायर होने के बाद उनकी भरपाई के संबंध में किये गया सवाल पर डिप्टी कमांडेंट गौतम ने कहा कि एएसजी देहरादून के श्वान दल में फायरबॉय और जैंटलमैन की खाली जगह को भरने के लिए रैंबो और रेंजर नाम के दो कुत्ते हमारे पास आ चुके हैं। जिन्हें झारखंड की राजधानी रांची स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित करके यहां पर भेजा गया है।

फायरबॉय और जैंटलमैन की विदाई के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एएसजी देहरादून इकाई पर महौल बहुत भारी थी। डिप्टी कमांडेंट वीवीएस गौतम समेत पूरे सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। इस दौरान दोनों श्वान फायर ब्वॉय और जैंटलमैन के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था और उन्हें हाथगाड़ी से खिंचकर एयरपोर्ट के बाहर तक ले जाया गया।

इस मौके पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे के निदेशक श्री प्रभाकर मिश्रा सहित सभी एयरलाइंस के प्रतिनिधियों भी मौजूद थे। विदाई समारोह में बोलते हुए जौलीग्रांट हवाई अड्डे के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने रिटायर होने वाले दोनों श्वानों फायर ब्वॉय और जैंटलमैन के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। रिटायर हुए दोनों श्वानों को उनके नए अभिवावकों को सौंप दिया गया, जो उन्हें लेकर 10 साल की लगातार ड्यूटी से दूर आराम करने के लिए लेकर चले गये। 

Web Title: CISF retires two sniffer dogs posted at Dehradun airport, see pictures of grand farewell of dogs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे