औने-पौने दामों वाली चीजों से भी चोरों को नहीं है परहेज, छत्तीसगढ़ के एक गांव से चुराया 800 किलो गोबर, मामला दर्ज

By अभिषेक पारीक | Published: June 20, 2021 07:52 PM2021-06-20T19:52:36+5:302021-06-20T20:09:20+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।

chhattisgarh 800 kg cow dung allegedly stolen from a village | औने-पौने दामों वाली चीजों से भी चोरों को नहीं है परहेज, छत्तीसगढ़ के एक गांव से चुराया 800 किलो गोबर, मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोरबा जिले के एक गांव से चोरों ने गोबर चुरा लिया। 800 किलो गोबर की कीमत 1600 रुपये बताई जा रही है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 

चोरी अपराध का कोई नया तरीका नहीं है। हजारों सालों से चोरी होती रही है, लेकिन अब चोर ऐसी-ऐसी चीजों को चुराने लगे हैं कि हंसी भी आती है तो दूसरी ओर गुस्सा भी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसके बाद आसपास के इलाके में इस चोरी की खूब चर्चा है। दरअसल, चोरों ने महंगी चीजों के बजाय ऐसी चीज पर हाथ साफ किया है कि आप अपना माथा पीट लेंगे। हालांकि पुलिस के लिए सस्ती-महंगी की जगह चोरी मायने रखती है, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के एक गांव से गाय का गोबर चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आठ-नौ जून की मध्यरात्रि में दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 800 किलो गाय का गोबर चोरी हो गया। 

1600 रुपये कीमत का गोबर चोरी

चोरी के गोबर की कीमत 1600 रुपये बताई जा रही है। दिपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने कहा कि ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इस बाबत औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है। 

दो रुपये प्रति किलो खरीदा जाता है गोबर

कंवर ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कृमि खाद के उत्पादन के लिए गौधन न्याय योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है। चोरों ने इसी गोबर पर हाथ साफ कर दिया है। 

Web Title: chhattisgarh 800 kg cow dung allegedly stolen from a village

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब