सोशल मीडिया पर 23 वर्षीय शुभाश्री के लिये उठी न्याय की मांग, जानें कौन है ये लड़की जिसकी होर्डिंग गिरने से हुई थी मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: September 20, 2019 03:10 PM2019-09-20T15:10:44+5:302019-09-20T15:10:44+5:30

शुभाश्री की मौत पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद पुलिस ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Chennai techie Subh asri death: social media want Justice For SubaShree | सोशल मीडिया पर 23 वर्षीय शुभाश्री के लिये उठी न्याय की मांग, जानें कौन है ये लड़की जिसकी होर्डिंग गिरने से हुई थी मौत

सोशल मीडिया पर 23 वर्षीय शुभाश्री के लिये उठी न्याय की मांग, जानें कौन है ये लड़की जिसकी होर्डिंग गिरने से हुई थी मौत

Highlightsमहिला का पूरा नाम  आर. शुभाश्री है। शुभाश्री चेन्नई में रहती थी और एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी।  सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ऐसे होर्डिंग न लगाएं, जिनसे आम लोगों को परेशानी हो।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दोपहिया वाहन से जा रही 23 वर्षीय एक लड़की शुभाश्री के अवैध होर्डिंग गिरने से मौत हो गई थी। शुभाश्री की मौत 12 सितंबर को हुई थी। लेकिन अभी तक उसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके बाद से ट्विटर पर #JusticeForSubaShree ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड पर लोगों की प्रतिक्रिया तब से ज्यादा आ रही है, जब से साउथ के एक्टर विजय ने किसी कार्यक्रम में शुभाश्री के लिए न्याय की मांग की। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों कहा कहना है कि घटना के इतने दिनों के बाद भी इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला के ऊपर अवैध होर्डिंग गिरने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम  नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

जानें कैसे हुई शुभाश्री की मौत  

12 सितंबर 2019 को शुभाश्री का संतुलन उस वक्त बिगड़ गया जब उन पर एक होर्डिंग गिर गया और वह सड़क पर गिर गई जिसके बाद उन्हें पानी के एक टैंकर ने कुचल डाला। होर्डिंग सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी जयगोपाल ने लगाया था।  

महिला का पूरा नाम  आर. शुभाश्री है। शुभाश्री चेन्नई में रहती थी और एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती थी। जब वह एक सॉफ्टवेयर फर्म में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रही थीं तो पल्लावरम तोराईपक्कम रोड पर एक होर्डिंग से टकराकर गिर पड़ी। पीछे से आ रहा पानी का एक टैंकर उनके ऊपर से गुजर गया और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि ऐसे होर्डिंग न लगाएं, जिनसे आम लोगों को परेशानी हो। दूसरे दलों ने भी ऐसी ही अपील की है। मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए अवैध होर्डिंग पर कड़ा रुख अपनाया और कहा “राज्य सरकार को और कितने लीटर खून चाहिए, सड़क रंगने के लिए ?” 

युवा महिला की मौत के बाद राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए अवैध होर्डिंग के खिलाफ आक्रोश भड़क गया। अन्नाद्रमुक के स्थानीय पदाधिकारी ने यहां पल्लीकरनई के पास एक हॉल पर अपने बेटे की शादी के लिए निगम के अधिकारियों से अनुमति लिए बगैर होर्डिंग लगाई थी। 

Web Title: Chennai techie Subh asri death: social media want Justice For SubaShree

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे