'चलो अयोध्या', उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरा होने पर संजय राउत का ट्वीट, राहुल गांधी को दिया न्यौता तो लोगों ने ली चुटकी

By पल्लवी कुमारी | Published: January 23, 2020 11:08 AM2020-01-23T11:08:20+5:302020-01-23T11:08:20+5:30

24 नवंबर 2019 को उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर हो रही उठापटक की वजह से दौरा टाल दिया था।

'Chalo Ayodhya'Shiv Sena’s Sanjay Raut tweets as CM Uddhav Thackeray completes 100 days see twitter reaction | 'चलो अयोध्या', उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरा होने पर संजय राउत का ट्वीट, राहुल गांधी को दिया न्यौता तो लोगों ने ली चुटकी

शिवसेना सांसद संजय राउत और उद्धव ठाकेर (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे आखिरी बार जून 2019 में पार्टी के नवनिर्वाचित 19 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे। पिछले साल 2019 में अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार है जब उद्धव ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे।

'चलो अयोध्या', महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरा होने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने यह ट्वीट किया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का यह ट्वीट वायरल हो गया है। संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, 'चलो अयोध्या' सीएम उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अयोध्या दौरे पर जाएंगे।' न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा है, ''सरकार के कामकाज का 100 दिन पूरा होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या जाएंगे। हम चाहते हैं कि हमारे गठबंधन के नेता भी हमारे साथ वहां आए। राहुल गांधी भी वहां कुछ मंदिरों पर जाएंगे।'' संजय राउत के राहुल गांधी वाले बयान पर ट्विटर यूजर्स ने उनको ट्रोल कर दिया है। 

'चलो अयोध्या' वाला ट्वीट संजय राउत ने 22 जनवरी को शाम 4.30 बजे किया। ट्वीट पर दो हजार से ज्यादा लाइक्स हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, राहुल गांधी वहां नहीं आएगे...वह अकेले क्या करेंगे वहां।

एक अन्य यूजर ने लिखा, सोनिया गांधी ने इजाजत दे दी है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, शायद सोनिया गांधी ने ही यह आइडिया दिया होगा।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

पिछले साल 2019 में अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार है जब उद्धव ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे। 24 नवंबर 2019 को उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर हो रही उठापटक की वजह से दौरा टाल दिया था। उद्धव ठाकरे आखिरी बार जून 2019 में पार्टी के नवनिर्वाचित 19 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे और रामलला मंदिर में पूजा की थी। 

Web Title: 'Chalo Ayodhya'Shiv Sena’s Sanjay Raut tweets as CM Uddhav Thackeray completes 100 days see twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे