OMG! सन् 1972 में चोरी हुई थी 50 करोड़ की 'नटराज मूर्ति', 47 साल बाद केस दर्ज

By भाषा | Published: February 16, 2019 02:59 PM2019-02-16T14:59:00+5:302019-02-16T14:59:00+5:30

50 करोड़ रुपये की मूर्ति कुंभकोणम के समीप थंदन्थोत्तम गांव में शिव मंदिर से 1972 में चोरी हुई थी। इससे पहले 1971 में भी इसी मंदिर से 60 करोड़ रुपये के मूल्य की पांच मूर्तियां चोरी हुई थीं।

Case file after 47 years later of losing the Natraj murti | OMG! सन् 1972 में चोरी हुई थी 50 करोड़ की 'नटराज मूर्ति', 47 साल बाद केस दर्ज

OMG! सन् 1972 में चोरी हुई थी 50 करोड़ की 'नटराज मूर्ति', 47 साल बाद केस दर्ज

तमिलनाडु स्थित कुंभकोणम के एक मंदिर से प्राचीन नटराज की मूर्ति चोरी होने के चार दशक बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राज्य पुलिस की मूर्ति शाखा ने बताया कि 50 करोड़ रुपये की मूर्ति कुंभकोणम के समीप थंदन्थोत्तम गांव में शिव मंदिर से 1972 में चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 1971 में भी इसी मंदिर से 60 करोड़ रुपये के मूल्य की पांच मूर्तियां चोरी हुई थीं।

चोरी की दूसरी घटना के बाद मंदिर में अन्य मूर्तियों को यहां एक मंदिर के सुरक्षा लॉकर में रख दिया गया। हालांकि चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पिछले 47 साल से कोई मामला दर्ज नहीं था और स्थानीय पुलिस ने उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया कि क्यों कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

ऐसा संदेह है कि नटराज की चोरी की गई मूर्ति इंग्लैंड में थी, जहां इसे तस्करी कर अमेरिका ले जाया गया। ऐसी भी शिकायतें हैं कि लॉकर में रखी मूर्तियों के स्थान पर नकली मूर्तियां रख दी गई हैं और इसकी पुष्टि करने के लिए जांच चल रही है।

Web Title: Case file after 47 years later of losing the Natraj murti

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे