एक डॉक्टर को क्यों करना पड़ा टेडी बीयर का ऑपरेशन! वजह जानकर हो जाएंगे भावुक

By पल्लवी कुमारी | Published: October 5, 2018 06:08 PM2018-10-05T18:08:18+5:302018-10-05T18:08:18+5:30

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। तस्वीर 30 सितंबर 2018 को ट्विटर पर पोस्ट की गई है।

Canadian neurosurgeon did teddy bear operating, photos viral on social media | एक डॉक्टर को क्यों करना पड़ा टेडी बीयर का ऑपरेशन! वजह जानकर हो जाएंगे भावुक

एक डॉक्टर को क्यों करना पड़ा टेडी बीयर का ऑपरेशन! वजह जानकर हो जाएंगे भावुक

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर: आज तक आपने कई छोटे-बड़े ऑपरेशन के बारे में सुने होंगे। लेकिन डॉक्टर जितनी भी सर्जरी करते हैं वह सारे जीवित लोगों का होता है। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है क्या कि एक डॉक्टर ने गंभीर होकर किसी टेडी बियर यानी किसी खिलौने का ऑपरेशन किया हो। यकीन कर पाना काफी मुश्किल है ना, लेकिय ये सच है। ऐसा एक कनाडा के रहने वाले डॉक्टर ने किया है। 

सोशल मीडिया पर डॉक्टर डैनियल मैकनेली ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपनी ऑपरेटिंग टेबल पर एक ब्रॉउन कलर के टेडी बियर की सर्जरी करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया चाहे फेसबुक हो या इंस्टग्राम या फिर ट्विटर हर जगह ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। 

इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कनाडाई न्यूरोसर्जन ने हाथों में कैंची के साथ-साथ उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं।


डॉक्टर डैनियल मैकनेली बताते हैं कि टेडी बियर का ऑपरेशन इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनके एक आठ वर्षीय बच्चे ने आग्रह की थी और वह अपने इस नन्हे से मरीज का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे। 

मैकनेली ने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे आठ वर्षीय मरीज ने मेरे पूछा कि क्या सोने से पहले मेरे टेडी बियर की टूटी हुई हाथ की सर्जरी कर आप उसे ठीक कर सकते हैं। उसने इतने मासूमियत से पूछा कि मैं ना नहीं कर पाया।'

'मैं कैसे ना कह देता'
 
मैकनेली, हैलिफैक्स में आईडब्ल्यूके हेल्थ सेंटर में काम करते हैं। तस्वीर 30 सितंबर 2018 की है। मैकनेली ने संयुक्त राज्य अमरीका टुडे को बताया, "मैं अपने मरीज को दुख नहीं पहुंचाना चाहता था इसलिए मैंने सर्जरी की। जब उसने मेरे से पूछा तो उसकी ऑंखों में आंसू थे। तो मैं कैसे मना कर सकता था।'' 

मैकनेली ने आगे कहा, 'जैसे ही मैंने आठ वर्षीय मरीज का इलाज कर लिया तो नर्सों ने जल्दी से टेडी के लिए एक छोटा सा टेबल की व्यवस्था कर दी। हालांकि ये बहुत एक अजीब सा अनुरोध था लेकिन मेरे ऐसा करने से मेरे नन्हे से मरीज को काफी आराम मिला और वह खुश हो गया।' 

Web Title: Canadian neurosurgeon did teddy bear operating, photos viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे