VIDEO: 2 मुंह और 3 आंख, बागपत में जन्मा अनोखा बछड़ा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 19, 2025 19:44 IST2025-06-19T19:44:04+5:302025-06-19T19:44:04+5:30
Calf with 2 Mouths and 3 Eyes: उत्तर प्रदेश के बागपत के टिकरी कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक गाय ने दो मुंह और तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है।

VIDEO: 2 मुंह और 3 आंख, बागपत में जन्मा अनोखा बछड़ा, देखें वायरल वीडियो
Calf with 2 Mouths and 3 Eyes: उत्तर प्रदेश के बागपत के टिकरी कस्बे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक गाय ने दो मुंह और तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है। बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं और फूल माला और पैसे चढ़ा रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है की ये जेनेटिक गड़बड़ी के कारण होता है और लाखों में एक मामला सामने आता है। किसान जाहिद और उनका पूरा गांव इस अनोखी घटना से काफी खुश है।
बागपत के टीकरी कस्बे में एक गाय ने दो मुंह और तीन आंख वाले बछड़े को जन्म दिया है. खबर फैलते ही गांव में बछड़े को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोगों ने चमत्कार मानकर पूजा की और पैसे चढ़ाए. देखें वीडियो...#uttarpradesh#baghpat#calf#twomouthcalf#upnews#viral#trending… pic.twitter.com/kwFJsff3Ul
— ABP News (@ABPNews) June 19, 2025
यूपी के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं। जैसे ही इस अनोखे बछड़े के जन्म की खबर गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैली, लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उसे देखने वालों की कतारें लग गईं और देखते ही देखते यह… pic.twitter.com/1SMNaArZFU
— Geeta Patel (@geetappoo) June 19, 2025
बागपत
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 19, 2025
➡गाय ने दिया अद्भुत बछड़े को जन्म
➡दो मुंह और तीन आंख वाला बछड़ा
➡बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़
➡दोघट थाना के टीकरी गांव का मामला.#Baghpat@Dept_of_AHDpic.twitter.com/33UO8IPedH