नागरिकता कानून का समर्थन करते हो या नहीं? केरल के छात्र को जबरन बैठाकर धमकाते देखे गए ABVP स्टूडेंट्स, वीडियो वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 20, 2019 12:40 PM2019-12-20T12:40:31+5:302019-12-20T12:58:10+5:30

नेहा ने एक और ट्वीट में दबंगई कर रहे छात्रों का पहचान उजागर की है। उनमें से एक छात्र को दिल्ली के शाहदरा से एबीवीपी जिला संयोजक जितेंद्र चौधरी बताया जा रहा है।  

CAA: Kerala Students forced to answer on act whether he is in support or against by ABVP workers | नागरिकता कानून का समर्थन करते हो या नहीं? केरल के छात्र को जबरन बैठाकर धमकाते देखे गए ABVP स्टूडेंट्स, वीडियो वायरल

CAA: वीडियो में दो छात्र एक स्टूडेंट का धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। (Screengrab Source: Twitter/@nehadixit123)

Highlightsवीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की खासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने इसी के बहाने आरएसएस पर निशाना साधा।एक यूजर ने केरल के मुख्यमंत्री से छात्र की मदद के लिए गुहार लगाई।

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर इस पक्ष और विरोध में देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के एक युवक को बैठाकर उसे डपटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दिखाई दे रहे कथित पीड़ित को केरल का बताया जा रहा है। वहीं, उसके साथ रंगाबाजी दिखा रहे दो छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से संबद्ध बताया जा रहा है।

वीडियो को नेहा दीक्षित नाम की यूजर ने ट्वीट किया है, जिनके बायो में उनकी पहचान स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर बताई गई है। 

नेहा ने एक और ट्वीट में दबंगई कर रहे छात्रों का पहचान उजागर की है। उनमें से एक छात्र को दिल्ली के शाहदरा से एबीवीपी जिला संयोजक जितेंद्र चौधरी बताया जा रहा है।  

1 मिनट 27 सेकेंड के वीडियो में कथित एबीवीपी छात्र कथित केरल के छात्र से पूछते हुए दिखाइ देते हैं कि वह संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करता है या नहीं करता है? छात्र सीएए का समर्थन करने से इनकार करता है। 


इस दौरान उसे डपट रहे छात्र कहते दिखाई देते हैं कि वीडियो फिर से बनाओ और आखिर में वे कहते दिखते हैं, ''भैया ये बैठाया हुआ हमने, ले जाओ इसको...।''

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की खासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने इसी के बहाने आरएसएस पर निशाना साधा।


एक यूजर ने केरल के मुख्यमंत्री से छात्र की मदद के लिए गुहार लगाई।


एक यूजर ने पूछा कि दिल्ली पुलिस ने क्या संज्ञान लिया?


इसी तरह वीडियो पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Web Title: CAA: Kerala Students forced to answer on act whether he is in support or against by ABVP workers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे