पीएम-केयर फंड में 501 रुपये देकर शख्स ने ट्वीट कर PM मोदी को किया टैग, प्रधानमंत्री ने रिट्वीट कर दिया ये जवाब

By अनुराग आनंद | Published: March 29, 2020 01:44 PM2020-03-29T13:44:54+5:302020-03-29T13:44:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की। इसके बाद लोग राहत कोष  में दान करने लगे।

By giving 501 rupees in PM-care fund, the person tagged PM Modi by tweeting, Prime Minister retweeted this reply | पीएम-केयर फंड में 501 रुपये देकर शख्स ने ट्वीट कर PM मोदी को किया टैग, प्रधानमंत्री ने रिट्वीट कर दिया ये जवाब

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsनरेंद्र मोदी की अपील पर दान करने के साथ ही बहुत से लोग प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट करने लगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कुछ लोगों के ट्वीट को रिट्वीट किया। 

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की चपेट में तेजी से लोग आ रहे हैं। वायरस का संक्रमण अब बड़े शहरों से छोटे शहरों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा वक्त जब कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉडाउन है। देश की आर्थिक स्थिति भी काफी सही नहीं है। ऐसे समय में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की। इसके बाद लोग राहत कोष  में दान करने लगे। पीएम की अपील पर दान करने के साथ ही बहुत से लोग प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट करने लगे। पीएम ने भी कुछ लोगों के ट्वीट को रिट्वीट किया। 

इसी क्रम में जब एक व्यक्ति ने पीएम आपदा राहत कोष में 501 रुपये देकर ट्वीट करते हुए इसे महज एक छोटी रकम बताया तो प्रधानमंत्री ने उस पर रिट्वीट कर कहा, कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर एक योगदान महत्व रखता है। यह कोविड-19 को हराने के हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी सरकार को साथ देने के लिए इस मुश्किल वक्त में कई सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम अक्षय कुमार का जुड़ गया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपने धनराशि के जरिए सहयोग की घोषणा की है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग की मुहीम में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा: "यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है। और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें।

बता दें कि अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह वक्त लोगों की जिंदगी से जुड़ी है और इसके लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं। मैं अपने सेविंग्स से 25 करोड़ रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान का वादा करता हूं। आइए जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।'

Web Title: By giving 501 rupees in PM-care fund, the person tagged PM Modi by tweeting, Prime Minister retweeted this reply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे