बिहार: 100 और 10 रुपये के नोटों के बंडल बहते मिले नहर में, लोगों में लगी लूटने की होड़, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: May 7, 2023 10:30 AM2023-05-07T10:30:31+5:302023-05-07T10:54:11+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि बिहार के सासाराम में कुछ लोग एक नहर के पानी से कथित नोटों को उठा रहे है। कुछ लोगों का दावा है कि ये नोट असली है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे नकली नोट बताया है।

Bundles of 100 and 10 notes found flowing in the Bihar sasaram canal people started looting watch video | बिहार: 100 और 10 रुपये के नोटों के बंडल बहते मिले नहर में, लोगों में लगी लूटने की होड़, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @sirajnoorani

Highlightsबिहार के सासाराम में 100 और 10 रुपये के नोटों के बंडल तैरते हुए दिखाई दिए है। हालांकि ये नोट किसने यहां डाली है या ये किसका है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे है।

पटना: बिहार के सासाराम के एक नहर में भारी मात्रा में नोट तैरते हुए दिखाई मिले है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निकालते हुए देखा गया है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक नहर के पुल के नीचे कुछ लोग खड़े हैं और वहां पड़े पैसों को उठाने की कोशिश कर रहे है। 

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ये पैसे कहां से आएं है या अगर किसी ने यहां इसे फेंका है तो वह कौन है। वहीं इन नोटों को लेकर कुछ लोगों का यह कहना है ये नकली नोट भी हो सकते है तो कुछ लोगों ने अगल ही दावे किए है। मामले में जब पुलिस से इसकी जानकारी ली गई तो उन लोगों ने बताया कि जांच के बाद ही इस आगे कोई जानकारी दी जाएगी। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि सासाराम के एक नहर पर बने एक पुल के पास कुछ लोग खड़े है। यही नहीं नहर के पानी में भी कुछ लोग खड़े है और कीचड़ों के बीच से कथित नोट निकाल रहे है। हालांकि वीडियो काफी दूर से शूट किया गया है इसलिए यह साफ नहीं दिखाई दे रहा है कि स्थानीय नहर की पानी से क्या निकाल रहे है। लेकिन नहर के पानी में कई लोगों को देखा गया है जो पानी से कथित नोट निकाल रहे है। 

वीडियो में यह भी देखा गया है कि नहर की बह रहे गंदी पानी के बीच स्थानीयों द्वारा कीचड़ से पैसे निकाल रहे है और यहां से पैसे निकालने के लिए लोगों के बीच होड़ लगी हुई है। लोग अपने-अपने हिसाब से कपड़े और गम्छे में पैसे बांधकर अपने घर ले जा रहे है। जारी वीडियो में कुछ लोगों को पैसे निकालते हुए तो कुछ लोग को पुल के पास खड़े हुए देखे जा सकते है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

ऐसे में यह खबर मिलते ही कि नहर में नोटों के बंडल बह रहे हैं, लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई थी जिसे तितर-बितर करने और व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस को बुलाई गई थी। मामले में चश्मदीदों ने बताया कि जब वे सुबह यहां से गुजर रहे थे तो वे कथित नकदी को तैरते हुए देखा था, ऐसे में वे कुछ देर बाद यहां आए तो वहां एक भी पैसा नहीं था और घटनास्थल काफी सुनसान था। 

वहीं कुछ और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नहर में बह रहे नोट नकली थी तो कुछ और लोगों ने मकली नोट होने के दावे को गलत भी बताया है। मामले में पुलिस ने कहा है कि ये एक अफवाह भी हो सकती है, मामले की जांच जारी है और इसके बाद ही वे इस मामले में कुछ बोल पाएंगे। 

Web Title: Bundles of 100 and 10 notes found flowing in the Bihar sasaram canal people started looting watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे